B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |
Engineer,IBM | पोस्ट किया
इंसान को बड़ा झटका लगता है जब उसे पता लगे की कोई उसके बैंक अकाउंट से खून पसीने की कमाई उड़ा ले गया | जी हाँ कई असामाजिक तत्व एटीएम मशीन को हैक करने के लिए पेन ड्राइव का उपयोग करके चाहे जितने पैसे एटीएम से बिना किसी रोक टोक के निकल सकते हैं | दरअसल ऐसा भारत में ही नहीं बल्कि यूरोप और अमेरिका और विश्व के कई देशों में भी हुआ था | एटीएम लूटने वाला सिर्फ एक पेन ड्राइव एटीएम मशीन में लगाता है और खटाखट पैसा बाहर |
0 टिप्पणी