Pen drive से कैसे hack हो सकती है, ATM machine ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


Pen drive से कैसे hack हो सकती है, ATM machine ?


1
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


इंसान को बड़ा झटका लगता है जब उसे पता लगे की कोई उसके बैंक अकाउंट से खून पसीने की कमाई उड़ा ले गया | जी हाँ कई असामाजिक तत्व एटीएम मशीन को हैक करने के लिए पेन ड्राइव का उपयोग करके चाहे जितने पैसे एटीएम से बिना किसी रोक टोक के निकल सकते हैं | दरअसल ऐसा भारत में ही नहीं बल्कि यूरोप और अमेरिका और विश्व के कई देशों में भी हुआ था | एटीएम लूटने वाला सिर्फ एक पेन ड्राइव एटीएम मशीन में लगाता है और खटाखट पैसा बाहर |


पेन ड्राइव में एक ऐसा मैलवेयर सॉफ्टवेर होता है जो एटीएम मशीन के कंप्यूटर को हैक कर लेता है और फिर यूजर चाहे जितने पैसे किसी भी अकाउंट से निकल सकता है | यह मैलवेयर विंडोज XP चालित एटीएम मशीन को ज्यादा आसानी से प्रभावित करता है |

एक बार हैक होने पर एटीएम मशीन का कनेक्शन बैंक के साथ कट हो जाता है परन्तु मशीन को मैलवेयर के कारण लगता है की यह कनेक्शन नहीं कटा है | फिर क्या बस एटीएम हैक करने वाला चाहे जितने पैसे किसी भी अकाउंट से निकाल सकता है और बैंक को पता भी नहीं चलता | एक तरह से इस खतरनाक पेन ड्राइव हैकिंग से एटीएम मशीन हैकर की पर्सनल एटीएम मशीन बन जाती है |

Letsdiskuss


0
0

');