Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया | खेल


पंजाब में जन्मा कौन सा खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम (Indian team) के खिलाफ खेलने की तैयारी कर रहा हैं ?


0
0




(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


जैसा की Ireland ने भारत के खिलाफ दो T-20 International match के लिए Gary Wilson के साथ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया | इस टीम में पंजाब में जन्मे एक Off spinner simarjeet singh‘सिमी’ सिंह को भी जगह मिल गई |


भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की T-20 Series के लिए आयरलैंड ने Joshua Little और Andy McBrine को अपनी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया | 27 और 29 जून को हुए इस 18 साल के तेज गेंदबाज Joshua Little ने अब तक दो T-20 International match मैच खेले हैं,जबकि 25 साल के Andy McBrine ने आयरलैंड के लिए अब तक 30 वनडे और 19 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं |


Simi Singh ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला, लेकिन दुर्भाग्यवश इस मैच के अलावा उन्हें किसी अन्य बड़ी टीम के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला | अब तक वह सात one-day international और four T-20 international matches खेल चुके हैं | इस बार New zealand के खिलाफ खेलते हुए सिमी सिंह ने 3 विकेट लेने के साथ ही शानदार अर्धशतक भी लगाया |


31 साल के सिमी सिंह 2006 में Ireland गए और वही के होकर रह गए | Simi Singh "Yuswendra Chahal, Siddharth Kaul, Manpreet Gony, Gurkirat Singh " के साथ मैच खेल चुके हैं,तब वो पंजाब के लिए खेलते थे | पर अब वह आयरलैंड टीम की तरफ से खेल रहें हैं, और अब वह भारत पंजाब के जन्मे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो अब भारत को हराने की तैयारी कर रहें हैं |


हलाकि, T-20 Series में जीत India की हुई | इंडिया ने पहले T-20 मैच में Ireland को 76 रनों से हराया और दूसरे में 143 runs से हराया |

Letsdiskuss


0
0

');