ऋषि कपूर कौन सी बीमारी का इलाज करवाकर लौ...

C

| Updated on September 10, 2019 | Entertainment

ऋषि कपूर कौन सी बीमारी का इलाज करवाकर लौटे मुंबई?

2 Answers
1,134 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on September 10, 2019

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान का काफी दबदबा है। इसी कपूर खानदान के सबसे छोटे बेटे ऋषि कपूर हाल ही में कैंसरग्रसित मालूम हुए थे और पिछले ग्यारह महीनो से वो न्यूयोर्क में अपना इलाज करवा रहे थे। जाहिर सी बात है की इस दौरान ऋषि ने न सिर्फ अपने काम, दोस्तों और देश को मिस किया पर अपने चहिते मुंबई शहर को भी इतना ही मिस किया।

Loading image... सौजन्य: आरवी न्यूज़


पर अब सब सही हो गया है क्यूंकि एक ज़माने का यह सुपर स्टार अब बिलकुल सही हो गए है और बीती रात मुंबई वापिस भी आ चुके है।

एयर पोर्ट पर पत्नी नीतू सिंह के साथ ऋषि ब्लू डेनिम और शर्ट में मुस्कुराते हुए देखे गए है। उनकी स्माइल यह साफ दिखाती थी की एक लंबे और कड़े संघर्ष का अंत आया है। इतना ही नहीं अपने वापिस आने की ख़ुशी को ऋषिजी ने अपने फैंस के साथ भी ट्वीटर के जरिये शेयर किया जहाँ उन्होंने ने लिखा था की 11 महीने और 11 दिन के बाद अब वो मुंबई वापिस आ गए है। इस खबर से उनके चाहनेवालो को काफी सुकून मिला है क्यूंकि जबसे उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था तब से उनके फैंस काफी चिंतित थे।


0 Comments
V

@vishalrajput8984 | Posted on December 11, 2019

ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करवाकर
0 Comments