भाजपा नेता और अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी की प्रतिद्वंद्वीस्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर नया हमला बोल दिया है। अमेठी की एकचुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा कि कांग्रेस नेअमेठी के नौजवानों के साथ खोखले वादे किए है। उनके साथ छलकिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के साथ साथ केरल कीवायनाड सीट से नामांकन दाखिल किए जाने पर स्मृति ने कहा किजो व्यक्ति 15 साल से अमेठी में है, वो दूसरे प्रदेश की सीट से चुनाव लड़ने जा रहा है। उसने अपने समर्थकों के साथ भी धोखा किया हैक्योंकि उन्हें पता है कि अमेठी से उनका समर्थन खत्म हो चुका है।
स्मृति के अनुसार दो जगहों से चुनाव लड़ना जनता का अपमानहोता है और राहुल गांधी यही काम कर रहे हैं। स्मृति ईरानी केमुताबिक राहुल गांधी किसी और लोकसभा से चुनाव लड़ कर अमेठीका अपमान कर रहे हैं, अमेठी की जनता का अपमान कर रहे हैं।अमेठी की जनता इस अपमान का अच्छे से बदला लेगी और कराराजवाब देगी।
मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारत को साधनेकी रणनीति के साथ अपनी परंपरागत अमेठी के साथ साथ केरल कीवायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार यही काम नरेंद्रमोदी ने भी किया था। गुजरात के साथ यूपी को भी साधने के लिएवडोदरा और वाराणसी से मोदी मैदान में थें।Loading image...