कभी कभी बॉलीवुड की कुछ फिल्में देख कर ऐसा लगता हैं की अब बॉलीवुड भगवन भरोशे ही चल रहा हैं, क्योंकि बॉलीवुड ऐसी ऐसी फिल्में बनाने लगा हैं जिसका सिर-पैर का कुछ पता ही नहीं होता हैं, ना कहानी की शुरुआत होती हैं ना ही संवाद और अभिनेता के चेहरे के भाव का पता चलता हैं|
(courtesy -financialexpress )
आइए आपको भी कुछ ऐसी फिल्मो के नाम बी जताते हैं जिनका एन्ड आज तक पहेली बना हुआ हैं
- फिल्म द्रोणा - यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप थी, क्योंकि इस फिल्म की कहानी को दर्शको ने नापसंद किया और आपको बता दे की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने लीड किरदार निभाया हैं|
- फिल्म जानी दुश्मन - इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों हैं , लेकिन इसके बाद भी यह यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही, क्योंकि इस फिल्म के फ्लॉप होने का कारण अरमान कोहली के तरह-तरह के रूप बदलने को माना जाता है, और इसी वजह से यह हास्य में बदल गयी और लोगो ने इसे नकार दिया|
- फिल्म शिवा का इन्साफ - जिसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ लीड किरदार में हैं और यह कॉमिक सुपरहीरो पर बानी फिल्म थी , पर फिल्म की कहानी में दम नहीं था|