Top 5 Room decoration की चीज़ें कौन सी हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


Top 5 Room decoration की चीज़ें कौन सी हैं ?


4
0




Creative director | पोस्ट किया


व्यक्ति चाहे कितने ही बड़े घर में रहे परन्तु उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान उसका कमरा होता है | किसी भी व्यक्ति को अपने घर और अपने कमरे की सुंदरता का खास ख्याल रखना चाहिए जिससे कभी कोई आपके कमरे में आये तो आपके कमरे को देखते ही रह जाये | हमे हमारे कमरे की साज सज्जा ऐसी करनी चाहिए जिससे देखकर हम कभी उदासीन न हो और रोज़ सुबह हम एक नई उमंग के साथ अपने दिन कि शुरुआत करें | आइये देखें Top 5 Room decoration की चीज़ें कौन सी हैं :-


1 - Antique decor

आपको अपने कमरे में कुछ antique सजा सज्जा का समान जरूर लगाना चाहिए जो आपके कमरे को एक classy look देगा | आप चाहें तो कोई घड़ी, pot , या पेन स्टैंड जैसी चीज़े खरीद ला सकते हैं |

Letsdiskuss

2 - Small plants

आपको कमरे में किसी टेबल पर या दीवार से टांग कर Small plants लगाने चाहिए | ये ऐसे plants होने चाहिए जिन्हे पानी कि आवश्यकता कम हो और जिनमे कीड़े लगने का डर कम हो | plants आपके कमरे को ताज़गी से भर देंगे |
room decor
3 - Quote frames

आप अपनी टेबल या कमरे की दीवारों पर quote frames लगा सकते हैं | आपको करना बस इतना है कि अपने कोई मनपसंद quote का printout निकलवा लाइए और उसे फोटो फ्रेम में लगाकर सजा दीजिये |

room decor
picture courtesy -Ellisras.info

4 - सुन्दर तकिये के कवर

अपने कमरे के तकियो को सुन्दर रूप दीजिये और जितना ज़्यादा सुन्दर उन्हें बना सके बनाइये | इससे आपके कमरे में नया सा निखार आएगा और आपका बिस्तर भी खूबसूरत लगेगा | आप इन तकियो को सोफे पर भी रख सकते हैं |
room decor
5 - दीवार पर तसवीरें

यह मेरा सबसे ज़्यादा मनपसंद room decor है |अपने कमरे को बिल्कुल ही अलग चमक देने के लिए आपको यह सज्जा करनी ही चाहिए | कुछ चमचमाती light कि लड़ी और आपकी तस्वीरें आपके कमरे को आपकी सबसे मनपसंद जगह बना देगी |

room decor

यह थी Top 5 Room decoration की चीज़ें जो आपके कमरे की सुंदरता को और निखारेंगी |


3
0

| पोस्ट किया


आप जानना चाहते हैं कि टॉप 5 रूम डेकोरेशन की कौन सी चीजे है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यदि आप किसी नए घर में शिफ्ट हुए हैं तो आप अपने रूम को कैसे डेकोरेट कर सकते हैं।

मिरर मैजिक जी हां दोस्तों यदि आप अपने रूम को सुंदर से सजाना चाहते हैं तो सही मिरर मैजिक का चुनाव करना बेहद जरूरी है आप अपने रूम के चारों और सुनहरे रंग के मिरर से अपने रूम को सजा सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने रूम को सजाने के लिए हरे पौधों,लकड़ी के फर्नीचर, कैनोपी कंफर्ट, रंगीन पर्दे आदि से आप अपने कमरे को सजा सकते हैं।

Letsdiskuss


2
0

student | पोस्ट किया


पुराने बैग: पुराने हो चुके बैग फेंके नहीं बल्कि इन्‍हें नया लुक देकर अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं. आप चाहें तो इसे डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशि‍यल फूलों का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं. आप चाहें तो ढेर सारे बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकते हैं.


2
0

');