किस फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल...

| Updated on April 22, 2019 | Entertainment

किस फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल घायल हुए ?

1 Answers
784 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on April 22, 2019

विक्की कौशल को नाम से जितने लोग जानते हैं उससे कहीं ज्यादा उन्हें "URI फिल्म के अभिनेता" के रूप लोग जानते हैं । URI फिल्म में विक्की कौशल का किरदार देखने लायक है । URI फिल्म से उन्हें एक मुख्य पहचान मिली और इस फिल्म में उनका किरदार जितना सराहनीय रहा उतना ही कबीले तारीफ है । URI फिल्म की जितनी तारीफ की जाए वो कम है साथ ही इस फिल्म में अपना बेहतरीन अभिनय देने के बाद उन्होंने अपने फेन्स की लिस्ट को बढ़ा लिया है ।


विक्की कौशल अपनी एक फिल्म "सांड की आँख "के सिलसिले में गुजरात में व्यस्त हैं । फिल्म "सांड की आँख" में विकी कौशल और भूमि पेडनेकर आज कल बिजी हैं , जिसकी शूटिंग गुजरात में चल रही है वह इस फिल्म में बतौर अभिनेता काम कर रहे हैं । भानु प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित या फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है । गुजरात में चल रही इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल घायल हो गए । ख़बरों के अनुसार उनके चेहरे पर चोट गई है और उनेक चेहरे पर 13 टाँके आये हैं ।

Loading image... (Courtesy : Odishatv )

दरसल फिल्म विकी और भूमि एक जहाज़ पर शूट कर रहे थे , जिसमें एक सीन में शूटिंग करते वक़्त उन्हें एक दरवाजा खोलना था और फिर भागना था परन्तु इस बीच उन्हें चोट लग गई और वो बुरी तरह घायल हो गए हैं परन्तु उन्हें एक अपडेट में कहा है कि वो जल्द ही शूटिंग पर लौटेंगे ।

जैसा कि विक्की कौशल के करियर का भी यह बेस्ट पार्ट चल रहा है और इसके बीच उनके साथ ऐसा होना उनके करियर के साथ-साथ उनके फेन्स के लिए भी चिंता जनक विषय ही । वो जल्द ही ठीक हो कर अपनी शूटिंग का पूरा करें सबकी तरफ से उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना ।

Loading image... (Courtesy : brecorder )


0 Comments