विक्की कौशल की फिल्म URI ने कौन सा इतिहा...

| Updated on April 1, 2019 | Entertainment

विक्की कौशल की फिल्म URI ने कौन सा इतिहास बना दिया ?

1 Answers
1,848 views
K

@komalverma6596 | Posted on April 1, 2019

Uri The Surgical Strike फिल्म के बारें में जितना कहा जाए उतना कम है | इस फिल्म में विक्की कौशल का किरदार कबीले तारीफ रहा | 11 जनवरी 2019 को रिलीज़ हुई फिल्म Uri The Surgical Strike फिल्म में मानो सभी दर्शकों के दिलों को छू लिया | विक्की कौशल, मोहित रैना, यामी गौतम और परेश रावल की फिल्म Uri The Surgical Strike भी तक की सबसे चर्चित फिल्म है |


Loading image... (Courtesy : bollywoodtimes )


इस फिल्म में भारत में लगभग 244 करोड़ 06 लाख रूपए की कमाई की और अब यह फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आंकड़े के हिसाब से एक नया रिकॉर्ड बना चुकी है | Uri The Surgical Strike फिल्म अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है, और इस फिल्म ने एक इतिहास बना दिया है |

बड़ी फिल्मों को दी टक्कर :-
URI फिल्म ने कई बड़ी फिल्म्स को टक्कर दी ही और साथ ही अपनी एक अलग जगह बनाई है | उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म गली बॉय,टोटल धमाल, केसरी, मणिकर्णिका और लुका छिपी इन सभी से पहले रिलीज़ हुई और उसके बाद भी अभी तक इस फिल्म की टिकट बिक रही है | यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारति है और इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया |

Loading image... (Courtesy : YouDezire )


0 Comments