ज्योतिष के अनुसार कोरोनावायरस से बचने के...

P

| Updated on March 25, 2020 | Astrology

ज्योतिष के अनुसार कोरोनावायरस से बचने के कुछ उपाय क्या है ?

1 Answers
785 views
P

@panditayush4171 | Posted on March 25, 2020

आज जहां कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को नुकसान पहुचाया है, वहीँ पर लोगों का भरोसा आज भी ज्योतिष में बना हुआ है | ज्योतिष के अनुसार कोई भी वायरस हो वो राहु और शनि से प्रभावित होता है और यह ऑक्सीजन को खराब और ज़हरीला बना देता है | वर्तमान समय में राहु,मिथुन राशी में प्रवेश किये हुए हैं और शनि, मकर राशि में प्रवेश किये हैं, जो कि ऑक्सीजन को प्रभावित करते हैं|

Loading image...
(इमेज -गूगल)

इस बात से सभी वाकिफ हैं कि कोरोना की समस्या हवा के माध्यम से हो रही है| तो आपको बता दें कि ज्योतिष अपनी जगह सही हैं परन्तु आपको अपना ख़याल भी रखना होगा|

24 मार्च से कोरोना वायरस की समस्या को अधिक बढ़ावा मिला है, जो कि ज्योतिष के अनुसार 30 मार्च तक रहने की सम्भावना है| जिसमें स्वास्थ सम्बन्धी कोई भी समस्या हो सकती है और अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि दिन की जगह करोना वायरस रात के समय अधिक असरदार रहेगा| लेकिन जैसे-जैसे गर्मी का मौसम बढ़ेगा तो इसके असर में कमी हो जाएगी | 3 अप्रैल से सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे तो कोरोना वायरस का अंत की शुरुआत होगी |

ज्योतिष के अनुसार हम आपको आज कोरोना वायरस से बचने के कुछ उपायों के बारें में बताते हैं :

- जितना ही सके पानी पीयें, और ठंडे पानी को नज़रअंदाज़ करें, गर्म पानी का सेवन करें |

- हमेशा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहें या उस जाप को सुनते रहें “ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्”

- रोजाना सुबह गंगा जल का अपने घर में छिड़काव करें और शाम के समय घर में कपूर के ऊपर हवन सामग्री डाल कर धुंआ करें|

- रोज सुबह स्नान के बाद केसर का तिलक लगा कर सूर्य देव को अर्घ्य दें |

यह उपाय हैं जिनका आपको पालन करना है| इससे कोरोना वायरस जल्दी ही इस धरती से ख़त्म हो जाएगा |

0 Comments