Student (Delhi University) | पोस्ट किया |
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया
सौंफ एक ऐसी चीज़ है जो कि खाना खाने के बाद सभी को खाना पसंद होता है | कुछ लोग इसको शौकिया तौर पर खाते हैं और कुछ लोग इसको आदत के तौर पर खाते हैं | पर इसके फायदे शायद ही कोई जानता होगा | आइये आपको आज सौंफ के फायदे के बारें में बताते हैं |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको सौंफ खाने के फायदे के बारे में बताएंगे।
दोस्तों सौंफ खाने से हमारा पाचन तंत्र मजबूत रहता है इसके अलावा पेट दर्द, पेट में सूजन, जैसी समस्याओं में राहत दिलाने के लिए सौंफ का सेवन किया जाता है।
इसके अलावा यदि आपकी आंखों में जलन या खुजली की समस्या होती है तो ऐसे में आप इस से राहत पाने के लिए सौंफ की भाप आंखों पर लेने से आंखों को राहत मिलती है।
इसके अलावा यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आप सौंफ का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसमें डाइटरी फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है सौंफ के सेवन से पेट भरा भरा महसूस होता है ऐसे में आपका वजन तेजी से कम हो सकता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
सौंफ खाने के फायदे :
आंखों की रोशनी: सौंफ का सेवन आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है। सौफ एक साथ मिश्री और बादाम को पीसकर एक दिन में तीन बार इससे आपकी आंखों की रोशनी बढ़ जाती है।
वजन घटाएं : साथ में पर्याप्त मात्रा में डाइटरी फाइबर होते हैं जिसके कारण इसका सेवन पेट भरा रहता है इससे इसका सेवन बजन कम करने में मदद मिलती है। अगर आपको तेजी से वजन कम करना है तो सौंफ के साथ काली मिर्च मिलाकर उसका सेवन करें।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं सौंफ कि। की सौंफ खाने से क्या फायदे होते हैं भारतीय घरों में सौंफ का उपयोग मसालों के रूप में किया जाता है सौंफ का उपयोग माउथ फ्राशनर के लिए भी किया जाता है सौंफ के बहुत से फायदे होते हैं और सौंफ का वैज्ञानिक नाम फॉनिक्यूल वल्गारे होता है सौंफ के फायदे यह पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है की रोशनी बढ़ाता है और वजन को कम करने में मदद करता है और बहुत सी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए मददगार होता है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
सौफ खाने के कई फायदे होते है -
•जिन व्यक्तियों का वजन तेजी से बढ़ता है उन्हें रोजाना सौफ की चाय बनाकर पीने से वजन कम होता है क्योकि सौफ मे फाइबर भरपूर मात्रा मे पाया जाता है जो वजन कम करने मे मददगार होता है।
•जिन व्यक्तियों क़ो डायबिटीज की बीमारी होती है, वह सौफ का सेवन करते है तो ब्लड मे शुगर की मात्रा कम हो जाती है।
0 टिप्पणी