बाल झड़ने के क्या कारण होते हैं?

image

| Updated on December 27, 2021 | Health-beauty

बाल झड़ने के क्या कारण होते हैं?

3 Answers
315 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 27, 2021

बाल झड़ने के बहुत से कारण हो सकते है,खानपान की वजह से भी बाल झड़ने लगते है।

•बहुत ही लड़कियां अपने बालो की हेयरस्टाइल बनाने के चक्कर मे बालो को रबर बैंड से टाइट करके बांधती है जिस वजह से बाल टूटने लगते है।

• महिलाओ के प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चो जन्म देने तथा हार्मोन्स मे चेंजेस आने के कारण बाल अचानक से टूटने लगते है।

•कई बार लड़कियां, लेडीज़ बहुत सी मेडिसिन खाने के वजह से साइड इफ़ेक्ट होने के कारण बाल झड़ने लगते है।

•खानपान मे विटामिन, प्रोटीन, मिनरल्स की कमी होने के कारण बाल झड़ने लगते है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 27, 2021

हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं की महिला हो या पुरुष बच्चे हो या बुजुर्ग हर किसी को बाल झड़ने की समस्या होती है। बाल झड़ने का मुख्य कारण होता है गलत खानपान खराब लाइफ़स्टाइल और कुछ दवाइयों के सेवन से भी बाल झड़ने लगते हैं पुरुषों में हारमोंस गड़बड़ी के कारण बाल झड़ने की समस्या होने लगती है। महिलाओं के बाल प्रेगनेंसी में अक्सर झड़ने लगते हैं क्योंकि दवाइयों के साइड इफेक्ट होने के कारण। बाल झड़ने के पीछे प्रदूषण तनाव या शारीरिक या फिर मानसिक बीमारी होने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं। डैंड्रफ की वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 27, 2021

बाल झड़ने के हमारे कई कारण हो सकते हैं-

(1)अक्सर हमारे बाल हेयर फॉल की वजह से भी झड़ने लगते हैं!
(2) बाल को नियमित रूप से सही पोषक तत्व ना मिलने की वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं! क्योंकि, हमारे बालों के लिए विटामिन ई, कैल्शियम, विटामिन सी,जैसे पोषक तत्व की बहुत ही जरूरी होती है!

(2) मानसिक तनाव होने के कारण भी हमारे बाल काफी टूटते हैं!

(4) हमारे द्वारा यूज किए जाने वाले अलग-अलग शैंपू तेल के कारण भी हमारे बाल झड़ने लगते हैं! Loading image...

0 Comments