बाल झड़ने के बहुत से कारण हो सकते है,खानपान की वजह से भी बाल झड़ने लगते है।
•बहुत ही लड़कियां अपने बालो की हेयरस्टाइल बनाने के चक्कर मे बालो को रबर बैंड से टाइट करके बांधती है जिस वजह से बाल टूटने लगते है।
• महिलाओ के प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चो जन्म देने तथा हार्मोन्स मे चेंजेस आने के कारण बाल अचानक से टूटने लगते है।
•कई बार लड़कियां, लेडीज़ बहुत सी मेडिसिन खाने के वजह से साइड इफ़ेक्ट होने के कारण बाल झड़ने लगते है।
•खानपान मे विटामिन, प्रोटीन, मिनरल्स की कमी होने के कारण बाल झड़ने लगते है।
Loading image...