Others

Credit Card के क्या नुकसान है ?

R

| Updated on December 14, 2022 | others

Credit Card के क्या नुकसान है ?

4 Answers
325 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 21, 2022

Credit Card से होने वाले कुछ नुकसान -

•credit card का भुगतान सही वक़्त मे ना कर पाने आप प्रॉब्लम मे फस सकते है।

•एक से अधिक credit card का यूज़ करने से आप दोनों क्रेडिट कार्ड का भुगतान सही समय नहीं कर पाएंगे जिससे आपको जेल भी हो सकती है।

•यदि आपके पास एक से अधिक credit card होने की वजह से आप यदि बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते है, तो बैंक कई बार लोन लेने देने से मना कर देती है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 8, 2022

आइए आज हम आपको बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड के क्या क्या नुकसान होते हैं।

सबसे पहली बात यह है कि यदि आप क्रेडिट कार्ड से लोन लेते हैं और समय पर यदि उसका भुगतान नहीं कर पाते हैं तो ग्राहक को डिफॉल्टर साबित कर दिया जाता है और उसके क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है। इसके बाद उसके ऊपर कानूनन करवा दी कर दी जाती है।

यदि आप क्रेडिट कार्ड से लोन लेते हैं तो दिए गए समय पर भुगतान नहीं कर पाने पर आपको 20% ब्याज दर अधिक देना पड़ता है।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 11, 2022

दोस्तों है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान होते हैं पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। क्रेडिट कार्ड इमरजेंसी के समय काम आता है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं आधार कार्ड की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो आपको क्रेडिट कार्ड कंपनी को अधिक ब्याज देना पड़ेगा। यदि आप समय से बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो पेमेंट में देरी होने के कारण कंपनी लेट फीस ले लेगी लेकिन उसका असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है

Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 13, 2022

वैसे तो क्रेडिट कार्ड हमारे लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है क्योंकि जब हमें कोई भी पैसे की प्रॉब्लम आती है तो हम उस क्रेडिट कार्ड के द्वारा पैसे की समस्या को सॉल्व कर सकते हैं।लेकिन यह हमारे लिए नुकसानदायक भी होती है क्योंकि, क्रेडिट कार्ड होने पर व्यक्ति सीमित से अधिक खर्च करने लगता है। जिसके कारण उसके ऊपर कर्ज भी हो जाता है और उसे ना चुकाने पर उसे बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। क्रेडिट कार्ड से लिए गए पैसे की अधिक ब्याज होती है जिसे व्यक्ति को एक सीमित समय में ही चुकाना पड़ता है।Loading image...

0 Comments