नज़र एक ऐसा दोष है, जो मानव जीवन को दुखी करता है | चाहे नज़र बच्चे को लगी हो या बड़े को वो नुक्सान देह ही होती है | नज़र को साधारण भाषा में यह कहा जा सकता है कि जब आपकी कामयाबी से कोई जलता हो तो वो आपको नुक्सान पहुँचाने की कोशिश करता है और कई तरह का कला जादू या जादू टोना करता है तो उसको नज़र का दोष कहा जाता है |
बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए कुछ उपाय किये जा सकते हैं -
- जब किसी बच्चे को नज़र लगती है तो वो बहुत रोता है, दूध नहीं पीता जिससे उसकी माँ को समझ आ जाता है कि उसके बच्चे को नज़र लगी है | जब भी ऐसा हो तो उसके लिए दो सूखी लाल मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक और कुछ सरसों के दाने लें और बच्चे के सिर पर तीन बार घुमाएं और उसको जला दें | इससे बच्चे पर लगी नज़र दूर हो जाएगी |
- रुई की बत्ती बनाकर सरसों के तेल में डुबाएं और बच्चे के सिर पर तीन बार घुमाएं और उसको बिना किसी से बात जला दें | इससे बच्चे की नज़र उतर जाएगी |
- बच्चे को सोते समय उसके सिराने में एक पानी का लोटा रखना चाहिए, इससे बच्चा रात के समय डरता नहीं है |
Loading image... (Courtesy : AajTak )