Engineer,IBM | पोस्ट किया | ज्योतिष
Occupation | पोस्ट किया
बच्चे को बुरी नज़र से बचाने के लिए बहुत से उपाय है जिनको अपनाया जा सकता है -
•शनिवार या रविवार के दिन बच्चे को बुरी नज़र से बचाने के लिए सबसे पहले, नमक, रई,चौकरा, सुखी मिर्च लेकर बच्चे के ऊपर से 7बार घूमा कर आग मे जलाने से बच्चे के ऊपर से लगी बुरी नज़र दूर हो जाएगी।
•बच्चे को नज़र लग गई है वह माँ का दूध नहीं पीता, हर वक़्त बीमार रहता है तो ऐसे मे शनिवार के दिन गाय का कच्चा दूध लेकर बच्चे के ऊपर से 7 बार उतार कर कुत्ते को पिला दे, ऐसा करने से नज़र उतर जाती है।
और पढ़े- माता-पिता अपने बच्चे की देखभाल करते समय किन बातों का ध्यान रखते हैं?
0 टिप्पणी
Teacher | पोस्ट किया
नज़र एक ऐसा दोष है, जो मानव जीवन को दुखी करता है | चाहे नज़र बच्चे को लगी हो या बड़े को वो नुक्सान देह ही होती है | नज़र को साधारण भाषा में यह कहा जा सकता है कि जब आपकी कामयाबी से कोई जलता हो तो वो आपको नुक्सान पहुँचाने की कोशिश करता है और कई तरह का कला जादू या जादू टोना करता है तो उसको नज़र का दोष कहा जाता है |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हमारे समाज में बच्चों को नजर लगना एक बहुत बड़ा दोष माना जाता है कहा जाता है कि जब बच्चों को नजर लगती है तो वह बीमार पड़ने लगता है और वह दूध नहीं पीता, चिड़चिड़ाता रहता है,। यदि आपके बच्चे को भी नजर लग जाए तो आप हमारे द्वारा बताए गए उपायों को अपना सकते हैं जो यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं।
जब भी आपके बच्चे को नजर लग जाए तो आपको लाल मिर्च लेना है और उसे तीन बार बच्चे के ऊपर से घुमाना है फिर उस मिर्च को आग में डाल देना है ऐसा करने से बच्चे की नजर उतर जाती और वह ठीक होने लगता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बच्चो को बुरी नज़र से बचाने के लिए कुछ उपाय
बातएंगे -
•यदि आपका बच्चा चिड़चिड़ाता है, माँ का दूध नहीं पीता है तो ऐसे मे आप एक लोटे मे पानी डालकर उसमे फूल डालकर बच्चे के सिर से 7बार उतार कर फूल और पानी किसी गमले मे डाल दें, इससे आपके बच्चे को बुरी नज़र नहीं लगेगी।
•इसके अलावा बच्चे को बुरी नज़र से बचाने के लिए आप शनिवार या रविवार के दिन नमक ले और नमक को बच्चे के सिर से 7 बार घुमाकर पानी मे नमक को पानी मे बहा देने से बच्चे को बुरी नज़र नहीं लगेगी।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आप सभी को पता है बच्चे हो या बड़े सबको बुरी नजर लग जाती है पर ज्यादा से ज्यादा छोटे बच्चों को नजर लगती है तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बच्चों को बुरी नजर से बचने के लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं यदि आप अपने बच्चों को बुरी नजर से बचना चाहते हैं तो उसके लिए आप एक काले धागे में पीली कौड़ी की लॉकेट बनाकर अपने बच्चों को पहना दीजिए या फिर आप चांद का लॉकेट भी पहन सकते हैं इसे पहनने से बच्चों को बुरी नजर नहीं लगेगी।
0 टिप्पणी