Engineer,IBM | पोस्ट किया | ज्योतिष
Occupation | पोस्ट किया
बच्चे को बुरी नज़र से बचाने के लिए बहुत से उपाय है जिनको अपनाया जा सकता है -
•शनिवार या रविवार के दिन बच्चे को बुरी नज़र से बचाने के लिए सबसे पहले, नमक, रई,चौकरा, सुखी मिर्च लेकर बच्चे के ऊपर से 7बार घूमा कर आग मे जलाने से बच्चे के ऊपर से लगी बुरी नज़र दूर हो जाएगी।
•बच्चे को नज़र लग गई है वह माँ का दूध नहीं पीता, हर वक़्त बीमार रहता है तो ऐसे मे शनिवार के दिन गाय का कच्चा दूध लेकर बच्चे के ऊपर से 7 बार उतार कर कुत्ते को पिला दे, ऐसा करने से नज़र उतर जाती है।
0 टिप्पणी
Teacher | पोस्ट किया
नज़र एक ऐसा दोष है, जो मानव जीवन को दुखी करता है | चाहे नज़र बच्चे को लगी हो या बड़े को वो नुक्सान देह ही होती है | नज़र को साधारण भाषा में यह कहा जा सकता है कि जब आपकी कामयाबी से कोई जलता हो तो वो आपको नुक्सान पहुँचाने की कोशिश करता है और कई तरह का कला जादू या जादू टोना करता है तो उसको नज़र का दोष कहा जाता है |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हमारे समाज में बच्चों को नजर लगना एक बहुत बड़ा दोष माना जाता है कहा जाता है कि जब बच्चों को नजर लगती है तो वह बीमार पड़ने लगता है और वह दूध नहीं पीता, चिड़चिड़ाता रहता है,। यदि आपके बच्चे को भी नजर लग जाए तो आप हमारे द्वारा बताए गए उपायों को अपना सकते हैं जो यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं।
जब भी आपके बच्चे को नजर लग जाए तो आपको लाल मिर्च लेना है और उसे तीन बार बच्चे के ऊपर से घुमाना है फिर उस मिर्च को आग में डाल देना है ऐसा करने से बच्चे की नजर उतर जाती और वह ठीक होने लगता है।
0 टिप्पणी