बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए क्या ...

| Updated on August 29, 2023 | Astrology

बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए क्या उपाय हैं ?

5 Answers
880 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on February 15, 2019

नज़र एक ऐसा दोष है, जो मानव जीवन को दुखी करता है | चाहे नज़र बच्चे को लगी हो या बड़े को वो नुक्सान देह ही होती है | नज़र को साधारण भाषा में यह कहा जा सकता है कि जब आपकी कामयाबी से कोई जलता हो तो वो आपको नुक्सान पहुँचाने की कोशिश करता है और कई तरह का कला जादू या जादू टोना करता है तो उसको नज़र का दोष कहा जाता है |


बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए कुछ उपाय किये जा सकते हैं -

- जब किसी बच्चे को नज़र लगती है तो वो बहुत रोता है, दूध नहीं पीता जिससे उसकी माँ को समझ आ जाता है कि उसके बच्चे को नज़र लगी है | जब भी ऐसा हो तो उसके लिए दो सूखी लाल मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक और कुछ सरसों के दाने लें और बच्चे के सिर पर तीन बार घुमाएं और उसको जला दें | इससे बच्चे पर लगी नज़र दूर हो जाएगी |

- रुई की बत्ती बनाकर सरसों के तेल में डुबाएं और बच्चे के सिर पर तीन बार घुमाएं और उसको बिना किसी से बात जला दें | इससे बच्चे की नज़र उतर जाएगी |

- बच्चे को सोते समय उसके सिराने में एक पानी का लोटा रखना चाहिए, इससे बच्चा रात के समय डरता नहीं है |

Loading image... (Courtesy : AajTak )

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 9, 2022

बच्चे को बुरी नज़र से बचाने के लिए बहुत से उपाय है जिनको पनाया जा सकता है -

•शनिवार या रविवार के दिन बच्चे को बुरी नज़र से बचाने के लिए सबसे पहले, नमक, रई,चौकरा, सुखी मिर्च लेकर बच्चे के ऊपर से 7बार घूमा कर आग मे जलाने से बच्चे के ऊपर से लगी बुरी नज़र दूर हो जाएगी।

•बच्चे को नज़र लग गई है वह माँ का दूध नहीं पीता, हर वक़्त बीमार रहता है तो ऐसे मे शनिवार के दिन गाय का कच्चा दूध लेकर बच्चे के ऊपर से 7 बार उतार कर कुत्ते को पिला दे, ऐसा करने से नज़र उतर जाती है।Loading image...

और पढ़े- माता-पिता अपने बच्चे की देखभाल करते समय किन बातों का ध्यान रखते हैं?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 10, 2022

हमारे समाज में बच्चों को नजर लगना एक बहुत बड़ा दोष माना जाता है कहा जाता है कि जब बच्चों को नजर लगती है तो वह बीमार पड़ने लगता है और वह दूध नहीं पीता, चिड़चिड़ाता रहता है,। यदि आपके बच्चे को भी नजर लग जाए तो आप हमारे द्वारा बताए गए उपायों को अपना सकते हैं जो यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं।

जब भी आपके बच्चे को नजर लग जाए तो आपको लाल मिर्च लेना है और उसे तीन बार बच्चे के ऊपर से घुमाना है फिर उस मिर्च को आग में डाल देना है ऐसा करने से बच्चे की नजर उतर जाती और वह ठीक होने लगता है।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 26, 2023

बच्चो को बुरी नज़र से बचाने के लिए कुछ उपाय
बातएंगे -

•यदि आपका बच्चा चिड़चिड़ाता है, माँ का दूध नहीं पीता है तो ऐसे मे आप एक लोटे मे पानी डालकर उसमे फूल डालकर बच्चे के सिर से 7बार उतार कर फूल और पानी किसी गमले मे डाल दें, इससे आपके बच्चे को बुरी नज़र नहीं लगेगी।

•इसके अलावा बच्चे को बुरी नज़र से बचाने के लिए आप शनिवार या रविवार के दिन नमक ले और नमक को बच्चे के सिर से 7 बार घुमाकर पानी मे नमक को पानी मे बहा देने से बच्चे को बुरी नज़र नहीं लगेगी।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 29, 2023

दोस्तों आप सभी को पता है बच्चे हो या बड़े सबको बुरी नजर लग जाती है पर ज्यादा से ज्यादा छोटे बच्चों को नजर लगती है तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बच्चों को बुरी नजर से बचने के लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं यदि आप अपने बच्चों को बुरी नजर से बचना चाहते हैं तो उसके लिए आप एक काले धागे में पीली कौड़ी की लॉकेट बनाकर अपने बच्चों को पहना दीजिए या फिर आप चांद का लॉकेट भी पहन सकते हैं इसे पहनने से बच्चों को बुरी नजर नहीं लगेगी।

Loading image...

0 Comments