Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


मणिकर्णिका फिल्म बनाते वक़्त क्या-क्या गलतियां हुई हैं ?


5
0




Content writer | पोस्ट किया


बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत की फिल्म " मणिकर्णिका " ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कमाल दिखाया हैं, हालांकि जब फिल्म का ट्रेलर आया था तब ऐसा लग रहा था की यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाएगी लेकिन फिल्म के रिलीज़ होते ही सबकी फिल्म के प्रति सोच बदल गयी|


Letsdiskuss (courtesy-bollywoodtadka )


आपको बता दे की मणिकर्णिका फिल्म में कंगना रनौत ने झांसी की रानी का किरदार निभाया हैं, इतना ही नहीं बल्कि कंगना रनौत इस फिल्म में आपको action scenes करती नज़र आयी,फिल्म बनते वक़्त कुछ गलतियां ऐसी भी है जिन्हे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता हैं, इसलिए हम आपको बताएँगे मणिकर्णिका फिल्म बनाते वक़्त क्या क्या गलती हुई हैं| आपको बता दे की कई लोगो ने मणिकर्णिका फिल्म की तुलना आमिर की फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" के साथ की हैं क्योंकि दोनों फिल्म एक ही कालखंड की है, इसलिए तुलना लाज़मी है|



मणिकर्णिका फिल्म मेकर्स ने सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा लिखी कविताएं जरूर पढ़ी होंगी, गलती उनसे बस यहां ये हो गई कि फिल्म की पटकथा विजयेंद्र प्रसाद के हाथों में चली गई, जिन्हें उत्तर भारतीय लोक संस्कृति का ज्यादा जानकारीनहीं है, और फिल्म को गहराई तक समझने के लिए उत्तर भारतीय लोक संस्कृति समझना बहुत जरुरी था, इसी के चलते फिल्म में काशी से लेकर झांसी तक का असल रंग कैनवास और संगीत दोनों से गायब था|


2
0

');