Avengers Endgame फिल्म का सभी को बेसब्री से इन्तजार था, और जैसे ही वो फिल्म आई फिल्म के लिए जनता तो पागल ही हो गई | Avengers Endgame फिल्म पूरी दुनियाभर में 11,771 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है और साथ ही यह फिल्म बहुत ही बेहतरीन और एक्शन से भरी है | कुछ लोग इस फिल्म को नेट से डाउनलोड करने की भी सोच रहे हैं , अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो मुझे ऐसा लगता है कि आपको इससे पहले कुछ जानकारी होना जरुरी है |
अगर आप Avengers Endgame फिल्म को डाउनलोड करने के लिए किसी ऑनलाइन वेबसाइट को ढूंढ़ रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद जरुरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें वरना आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं , और इस बात की जानकारी खुद "एंटी वायरस सॉफ्टवेयर कंपनी" कैस्परस्की ने दी है |
(Courtesy : GameSpot )
कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है :
बैंक अकाउंट :-
कैस्परस्की द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि "हैकर्स ऐसे लोगों का इंतजार कर रहे हैं जो एवेंजर्स एंडगेम को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सोच रहे हैं " उनका कहना है कि हैकर्स ऐसे ऑनलाइन फिल्म डाउनलोड करने वालों को ऐसी वेबसाइट का लिंक प्रोवाइड करवा रहे हैं जिसमें पूरी फिल्म आसानी से डाउनलोड करने का दावा किया जा रहा है और इस बात के चलते लोगों को फिल्म सर्च करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती और वो इस वेबसाइट के लालच में आ जाते हैं |
(Courtesy : jagran )
शुरू होने वाली ठगी :-
हैकर्स द्वारा बनाई गई इस फ़र्ज़ी वेबसाइट में साइन अप करने की प्रक्रिया से ही ठगी शुरू हो जाती है | फर्जी वेबसाइट पर लोग फिल्म डाउनलोड करने के लिए साइनअप कर देते हैं और इसी के साथ शुरू होता है इन हैकर्स का असली खेल शुरू |
साइनअप के नाम पर ये वेबसाइट्स लोगों के मेल एड्रेस, पासवर्ड और यहां तक कि कुछ साइट क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी CVC कोड के साथ मांग रही हैं। जब तक यूजर यह सोचता है कि CVC की जानकरी दी जा या नहीं तब तक हैकर्स आपकी ई-मेल आईडी और पासवर्ड समेत कई सारी जानकारी चोरी कर लेता है |
इसे बचने के लिए आप किसी भी ऐसी वेबसाइट पर क्लिक न करें और किसी चीज़ के इतने दीवाने मत बनिए की आप उसके लिए अपने आपको ही परेशानी में डाल दें |
(Courtesy : Livemint )