वैसे तो यह एक आम सवाल है की बचपन से बड़े होने तक क्या - क्या बदलाव आता है, लेकिन अगर कोई गहराई से इस बारें में सोचें तो मालुम चलेगा की यह कोई आम बात नहीं है क्योंकि बचपन से ले कर बड़े होने तक व्यक्ति के जीवन में कई ऐसे बदलाव आते है जिसे आप ना ही अनदेखा कर सकते है और ना ही आप बदल सकते है जैसे -
Loading image... (courtesy-rmcdc)
- ज़िम्मेदारियाँ बढ़ जाती है -
बचपने में हमें इस बात का ख्याल नहीं होता की हमें आगे चल कर क्या करना चाहिए और क्या नहीं, लेकिन बड़े होते - होते यह एहसास होता है की हम कभी भी अकेले नहीं होते है हमारे आस - पास कई ज़िम्मेदारियाँ होती है जिन्हें हमें वक़्त रहते समझना चाहिए |
- बचपन की तरह बारिश में नहीं भीग सकते -
बड़े होने के बाद आस - पास के लोगो का ख्याल आने लगता है की अगर हम बचपन की तरह बारिश में कश्ती चलाएंगे और बारिश में भीगेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा और लोग भी ना जाने क्या सोचेंगे |
- बचपन की तरह बेफिक्र नही रह जाते -
सबसे बड़ा बदलाव तो यही आता है की बचपन में किसी बात की चिंता ही नहीं होती थी, लेकिन बड़े होने पर हम सिर्फ तनावपूर्ण व्यक्ति बन कर ही रह जाते है |
और पढ़े- बच्चो में बचपन से ही किताबें पढ़ने की आदतें कैसे डालें ?