हार्दिक पांड्या IPL मैच से किस कारण बाहर...

K

| Updated on February 23, 2019 | Entertainment

हार्दिक पांड्या IPL मैच से किस कारण बाहर हो सकते हैं ?

1 Answers
1,010 views

@ramjitakediya9373 | Posted on February 23, 2019

हार्दिक पंड्या वैसे ही कॉफी विद करण के चलते काफी विवादित चर्चा में बने रहे | हार्दिक पांड्या खिलाड़ियों की सूचि में एक अच्छी और अहम् भूमिका रखते हैं,हार्दिक पंड्या का टीम में होना एक अच्छा और व्यवस्थित बैलेंस माना जाता है जिसके करण उन्हें होने वाले वर्ल्ड कप में टीम का सबसे उपयोगी सदस्य मन जा रहा है, पर उन्हें किसी करण से IPL मैच से बाहर होना होगा |


भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी अपने पीठ दर्द से परेशान हैं, इसके करण वह वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं |

ख़बरों के अनुसार अभी IPL न खेलने की वजह उनके पीठ का दर्द है और फिलहाल अभी हार्दिक के IPL खेलने या न खेलने का कोई निर्णय पूरी तरह पक्का नहीं है | हार्दिक पंड्या पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी में 21 दिनों की ट्रेंनिग लेंगे और उसका बाद उनका एक टेस्ट होगा जिसमें उनके फिटनेस की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उन्हें IPL मैच में रखना है या नहीं इसकी पुख्ता जानकरी दी जाएगी |

Loading image... (Courtesy : Samachar Nama )

0 Comments