कौन कहता है कि प्यार सच्चा नही होता
होता हैं पर वो कभी अधूरा नही होता
जो अधूरा रह जाए वो प्यार ही नही होता.अधूरी हो जाती है
बिन उसके ये जिंदगी
रह जाती है अधूरी ख्वाईश बिन उनके टूट जाते है जब सपने अपने
टूटते है सपने कांच की तरह
आती नही आवाज कांच मे
दर्द होता है हमे बहुत सारा उनका.
हर मर्ज की दवा बन जाते है वो खुद हसकर जब वो कह देते है हमसे
खुद कल कहते थे शायर वो
देखो खुद हम बन बैठे हैं हम शायर उनके.
प्यार मत करना ए दोस्त तु
सामने से जब रुला देते है जब वो
एहसास प्यार का होने मत देना
दिल खुदगर्ज को तुम दे मत बैठना...
Loading image...