लोकसभा चुनाव जीतने से पहले मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। अब चुनाव के बाद जब वही सरकार सत्ता में वापिस आई है तो बजट से लोगो की काफी उम्मीदे जुडी हुई है। हर किसी की आशा अब बजट ही है क्यूंकि बैंको की हालत ख़राब है, शेयर बाजार में उठा पटक चल रही है और अगर देखा जाये तो मार्किट में पैसा घूम ही नहीं रहा है। ऐसे में बजट एक ही उम्मीद है की जिससे शायद अच्छे दिन आ सके।
सौजन्य: डेक्कन हेराल्ड
आम इंसान को बजट से उम्मीद है की महंगाई कम हो ऐसे कुछ चुस्त कदम सरकार उठाये। हालांकि पिछले कुछ सालो से यह उम्मीद पर सरकार खरी नहीं उतरी है पर फिर भी लोगो को उम्मीद है। काफी सारे क्षेत्र ऐसे है जिनको जीएसटी के चलते मार पडी है वो चाहते है की यह कर कुछ काम हो तो कुछ बात बने।
आम इंसान को फ़ायदा तभी हो सकता है जब पेट्रोल के दाम कम हो और अगर सरकार इसके बारे में कुछ कर पाई तो लोगो को बड़ा फायदा होगा। इसके अलावा बैंकिंग सिस्टम में काफी हद तक सुधार की जरुरत है की जिससे मार्किट में और पूंजी आये और लोगो को रोजगारी मुहैया हो। सरकार इन सब बातो को ध्यान में लेकर बजट पेश करेगी तो लोगो को जरूर फायदा होगा।