अनचाहे गर्भ से बचने का कोई तरीका बतायें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


अनचाहे गर्भ से बचने का कोई तरीका बतायें?


4
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


अगर किसी को अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाना है तो उसे पार्सले का सेवन करना चाहिए यह उसके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए उसे रोजाना सुबह और शाम को पार्सले की थोड़ी सी पत्तियों को पानी मे उबालक पीना चाहिए । इस प्रक्रिया को कम से कम 1 महीने तक करना चाहिए

अगर किसी को अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाना है तो उसे पीरियड में सेक्स करते समय कंडोम का यूज़ करना चाहिए ।

अनचाहे गर्भ से बचने के लिए आप डॉक्टर की भी सलाह ले सकते हैं.

Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


•अनचाहे प्रेगनेंसी से छुटकारा पाने के लिए पपीते का सेवन करने से अनचाही प्रेगनेंसी रिपोर्ट निगेटिव आ आएगी।

•अनचाहे प्रेगनेंसी से छुटकारा पाने के लिए महिलाओ कोअदरक को कद्दूकस करके पानी मे डालकर 5मिनट तक पकाये उसके बाद अदरक वाले पानी को छानकर हल्का ठंडा होने दे उसके बाद अदरक वाला पानी लगातार 2-3 दिन सुबह -शाम पिने से गर्भ नहीं ठहर नहीं पता है और अनचाही प्रेग्नेंसी खत्म हो जाती है।

•अनचाही प्रेग्नेंसी से मुक्ति पाने के लिए मिसोप्रस्टोल, अनावटेज 72 किट,मिफेस्टॉल आदि टेबलेट खाने से गर्भ नहीं ठहर पता है, जिससे प्रेग्नेंसी निगेटिव हो जाती है।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए पपीते का सेवन कर सकते हैं इसके सेवन से बच्चा गर्भ में नहीं ठहर पाता है।

अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए आप नींम की गोलियों को सुबह शाम खा सकते हैं इसके सेवन से बच्चा नहीं होता है।

अनचाहे गर्भ से बचने के लिए आप अदरक को पानी में उबालकर रोज सुबह शाम एक चम्मच पीने से अनचाहे गर्भ छुटकारा मिलता है।

आप अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए अंजीर का सेवन कर सकते हैं लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए नहीं तो पेट की बीमारियां हो सकती है।

गर्भनिरोधक गोलियां खाकर भी आप अनचाहे गर्भ से छुटकारा पा सकती है।Letsdiskuss


2
0

Blogger | पोस्ट किया


1.अनचाहे प्रेग्नेंसीय से छुटकारा पाने के लिए पार्सले का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है। अगर आपको प्रेगनेंसी पॉजिटिव लगती है तो आप रोजाना सुबह और शाम को पार्सले की कुछ पत्तियों को पानी में उबालकर इसकी चाय बनाकर पिएं। ये प्रक्रिया आप एक महीने तक लगातार करें।
2.Pragnancy ठहरने की वजह हार्मोन आॅक्स्टिॉक्सिन का रिलीज होना होता है, लेकिन इसे कपास की जड़ के छिलके से रोका जा सकता है। इसे प्रयोग करने के लिए छिलके को पीसकर पानी के साथ रोजाना खाएं।
3.अगर आपने संबंध बनाए हैं और आप प्रेगनेंट नहीं होना चाहती हैं तो आप 100 ग्राम अखरोट के छिलकों को पानी में उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तब उसमें दो चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे छान लें और चाय की तरह पिएं। ये प्रक्रिया तभी कारगर है जब तक प्रेगनेंसी की रिपोर्ट पॉजिटिव न हो।
4.प्रेगनेंसी रोकने के लिए रोजाना दिन में 3 से 4 अंजीर खाने चाहिए। इससे ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है और गर्भ नहीं ठहर पाता है। हालांकि ज्यादा अंजीर खाने से पेट की दिक्कत हो सकती है।
5.अगर आप अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो दिन में कम से कम दो बार पपीता खाएं। इससे गर्भ नहीं ठहर पाता है। ये खून के बहाव को भी ठीक करता है।
7.अदरक को घिसकर इसे पानी में उबालें। अब इस पानी को खौंलने दें। जब ये आधा हो जाए तब इसे पिएं। अदरक की ये चाय आप दिन में दो बार पिएं इससे गर्भ नहीं रुकेगा।
8.अगर आप अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाना चाहती हैं तो नीम का टैबलेट खाएं। ये गर्भ को ठहरने नहीं देता है। आप चाहे तो रोज सुबह एक चम्मच नीम का तेल पिएं।
9.अगर आप दिन में करीब 1500 मिली ग्राम विटामिन सी का सेवन करते हैं तो गर्भ नहीं ठहरेगा। क्योंकि ये बच्चेदानी में बनने वाले प्रोजेस्टोन हार्मोन को बनने से रोकता है। इस तरीके से आप अनवांटेड प्रेगनेंसी से छुटकारा पा सकती हैं।
Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


अनचाहे गर्भ से बचने के लिए बहुत से तरीके है, इन तरीको क़ो अपनाकर अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल सकता है। जैसे कि आप अनजाने मे गलती से आपने कंडोम इस्तेमाल नहीं किया है और प्रेग्नेंट हो गयी है तो अनचाहे गर्भ से बचने के लिए आप पपीते का सेवन कर सकती है, दिन मे 1-2पपीते का सेवन करने से गर्भपात हो जाता है।


अनचाहे गर्भ से बचने के लिए आप खट्टे चीजों जैसे -मट्ठा, आचार, कच्चा आम, इमली आदि चीजों का सेवन अधिक से अधिक मात्रा मे करने से अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल जाएगा।Letsdiskuss


1
0

');