Satiating Diet क्या होता है?

| Updated on December 15, 2022 | Health-beauty

Satiating Diet क्या होता है?

4 Answers
672 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on June 7, 2019

आज के समय में ज्यादा से जयदा लोग मोटापे की बीमारी से जूंझ रहे है, जिसके लिए वह तरह - तरह की तरकीबें अपनाते है और ना जाने कैसे कैसे डाइट प्लान का इस्तेमाल करते है | क्योंकि भले ही हम इस बात को नजरअंदाज कर रहे है लेकिन यह कई बीमारियों की जड़ है। मोटापे से परेशान लोग अक्सर अपना वजन घटाने के लिए क्या क्या नहीं करते। अलग-अलग प्रकार की डाइट को अपने रूटीन में शामिल करना हो या फिर कई फूड से परहेज मोटापे से ग्रस्त लोग कुछ न कुछ नया प्रयास करते ही रहते हैं।

 

Loading image...

 
वजन घटाने के लिए कुछ भी खा लेना या किसी भी ऐसी डाइट का सहारा लेना, जो जल्दी वजन घटाने का दावा करती हैं, आपके लिए हानिकारक भी साबित हो सकती है। इसलिए शरीर में कुछ भी उल्टा सीधा खाने से पहले बहुत जरुरी है आप इस बात को समझें | अगर आप वजन घटाने के साथ-साथ फिट रहना चाहते हैं तो आप Satiating Diet का प्रयोग कर सकते हैं। उससे पहले इस बात को जानना बहुत जरुरी है की आखिर Satiating diet होता क्या है |
 
 
Satiating diet एक ऐसी ही डाइट है, जिसके जरिए वजन घटाने के सकरात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस डाइट में ऐसे पोषक तत्वों वाले फूड्स का सेवन करने की सलाह दी जाती है, जो वजन घटाने के साथ-साथ बॉडी को हेल्दी रखने में भी सहायता देते हैं। अगर आप किसी डॉक्टर से सलाह लें तो वह आपको बताएगा की Satiating Diet में आपको फाइबर, प्रोटीन, फैट का सही मात्रा में लेना चाहिए और इसमें डेयरी उत्पाद, फल और सब्जियां शामिल होती हैं।
 
इस डाइट में आप प्रोटीन के लिए अंडे, फाइबर के लिए ब्रैड, डेयरी उत्पाद के लिए दही और फैट के लिए एवोकाडो को शामिल कर सकते हैं।
 
 
विशेषज्ञों ने हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि Satiating Diet वजन बढ़ने पर लगाम लगाने में मददगार है या नहीं हालांकि यह डाइट खान-पान से जुड़ी आपकी सभी समस्याओं को जरूर दूर कर सकती है। इस डाइट की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपकी नींद को भी शामिल किया गया है |

 

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 12, 2022

सटिटिंग डाइट वह डाइट है जिसमें व्यक्ति अपने वजन को कम करने अपने डेली रूटीन में हरी पत्तेदार सब्जियां और सलाद का सेवन करता है जिसमें निम्नलिखित विटामिन, कैलशियम,मैग्निशियम, प्रोटीन, फाइबर आदि मौजूद होते हैं। व्यक्ति को अपने डाइट में हमेशा फलों और हरी सब्जियां,ड्राई फूड्स को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए दूध,अंडा, दही का भी सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि दही खाने से भी वजन को काफी हद तक कम किया जा सकता है और यह याददाश्त को बढ़ाने में भी सहायक होती है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 14, 2022

शायद आपको पता नहीं होगा कि Satiatig diet क्या होता है तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं आज के समय में ज्यादातर लोग अपने मोटापे की समस्या से परेशान रहते हैं इस समस्या को कम करने के लिए लोग satiating diet को अपना रहे हैं क्योंकि देखने को मिल रहा है कि स्टेटिंग डाइट को अपनाकर लोगों ने अपना वजन काफी हद तक कम कर लिया है लोग अपना वजन कम करने के लिए हरे पत्तेदार सब्जियां, ताजे फल, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाइबर, और प्रोटीन से भरपूर भोज्य पदार्थों का सेवन कर रहा है। ऐसा करने से आप काफी हद तक अपना वजन कम कर सकते हैं।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 14, 2022

दोस्तों नई डाइट सुनने को मिली है जिसकी सहायता से आप अपना वजन आसानी से घटा सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि यह Satiating Diet क्या है। तो यह एक ऐसी डाइट होती है जिसमें न्यूट्रिशन से जुड़े फूड होते है जिनका उपयोग ना केवल वजन घटाने के लिए बल्कि बॉडी को हेल्दी रखने के लिए भी मदद करते हैं। इस Satiating Diet में सभी प्रकार के फूड्स शामिल होते हैं जिसमें विटामिन, फाइबर, आयरन, फैट की सही मात्रा पाई जाती है और इतना ही नहीं इसमें डेयरी प्रोडक्ट सब्जियां और फल शामिल रहते हैं फाइबर के लिए ब्रेड और प्रोटीन के लिए अंडा फायदेमंद होता है और डेयरी प्रोडक्ट के लिए योगार्ट को डेली रूटीन में शामिल करना सेहत के लिए फायदेमंद है। यह आपके शरीर को हेल्दी और मजबूत बनाता है।

Loading image...

0 Comments