Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


मोदी सरकार की अब तक की सबसे बेहतरीन योजना कौन सी है जिससे जनता का फायदा हुआ हो


0
0




| पोस्ट किया


अपने पांच साल के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार ने जनहित से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की है। इनमें से अधिकांश योजनाओं की हालत बेहद खस्ताहाल है। बावजूद इसके मोदी सरकार की एकाध योजनाएं बेहतरीन साबित हो रही है, जिसका फायदा देश की बहुसंख्यक आबादी को मिलता हुआ दिख रहा है। इन बेहतरिन योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना।


इस योजना के तहत मोदी सरकार ने लक्ष्य तय किया था कि देश के 05 करोड़ से भी ज्यादा गरीब परिवारों तक एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंचाया जाएगा।


सरकार अपने इस लक्ष्य के करीब तक तो नहीं पहुंच सकी है लेकिन अभी तक सवा दो करोड़ घरों में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर पहुंचाया जा चुका है। इस योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ परिवार की महिला सदस्य को मिल सकता है। इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलता है।


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गांव गांव में गरीब परिवारों के यहां धुएं देने वाले चूल्हे की परंपरा खत्म होती दिखाई दे रही है। लगभग हर घर में एलपीजी सिलेंडर से खाना बनना शुरु हो गया है। इस योजना का लाभ देश के हर हिस्से में लोगों को मिलने लगा है। उज्जवला योजना सफल होने के साथ साथ क्रांतिकारी भी साबित होती जा रही है।Letsdiskuss



0
0

| पोस्ट किया


भाजपा की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में 2014 में पूर्व में आई थी । तब नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बने और उन्होंने काफी लाभकारी योजनाएं भारत की जनता के कल्याण के लिए चलाई वैसे तो उनकी सारी योजनाएं काबिले तारीफ है और गरीब जनता के लिए कल्याणकारी और मददगार साबित हुई है। उन्होंने हर तबके के लिए कोई ना कोई योजना चलाई है। उनकी योजनाओं ने देश को नई ऊंचाइयों और गरीबी भुखमरी से कुछ हद तक राहत दिलाई है।
मोदीीी सरकार द्वारा चलाई गई एक कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजनााा भी है। इस योजना से लोगों को और खास तौर पर युवाओं को नई ऊंचाइयां छूने को मिले हैं और उन्हेंंं खुद रोजगार मिला।Letsdiskuss
इस योजना से युवाओं महिलाओं और लोगोंं को लोन बांटे गए जिससे वह अपना कोई भी रोजगार शुरू कर सकें और दूसरों को भी रोजगार देे सके। इस योजना नहीं लोगों को रोजगार बांटे और देश में बढ़तीी बेरोजगारी को कब किया। योजना मोदी सरकार की सबसे प्रभावशाली सबसे अच्छी अनवर योजना है। जिससे युवाओंं महिलाओ और समाज के हर तबके के लोगों को रोजगार मिला बहे अपने पैरों पर खड़ेे हो।


0
0

');