| पोस्ट किया
इस योजना के तहत मोदी सरकार ने लक्ष्य तय किया था कि देश के 05 करोड़ से भी ज्यादा गरीब परिवारों तक एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंचाया जाएगा।
सरकार अपने इस लक्ष्य के करीब तक तो नहीं पहुंच सकी है लेकिन अभी तक सवा दो करोड़ घरों में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर पहुंचाया जा चुका है। इस योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ परिवार की महिला सदस्य को मिल सकता है। इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलता है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गांव गांव में गरीब परिवारों के यहां धुएं देने वाले चूल्हे की परंपरा खत्म होती दिखाई दे रही है। लगभग हर घर में एलपीजी सिलेंडर से खाना बनना शुरु हो गया है। इस योजना का लाभ देश के हर हिस्से में लोगों को मिलने लगा है। उज्जवला योजना सफल होने के साथ साथ क्रांतिकारी भी साबित होती जा रही है।
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी