Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ramesh Kumar

Marketing Manager | पोस्ट किया | खेल


भारत-पाकिस्तान के मैच से जुड़े कौन कौन से विवाद है जिसे कोई नहीं भूलता ?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


India vs Pakistan hatered moments - इंडिया पाकिस्तान का मैच कभी हो, मगर खेल और देशों की रंजिशें कभी किसी से छुपी हुई नहीं है | ऐसे में हर क्रिकेट प्रेमी ये जानने में उत्सुक रहता है की आखिर इंडिया और पाकिस्तान के मैच से जुड़ें ऐसे कौन से विवाद है जो कभी खत्म नहीं होते और जिसे कभी कोई भूला नहीं पाता है |



Letsdiskuss

-इंडिया टुडे


गौतम गंभीर – कामरान अकमल पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 2010 एशिया कप में गौतम गंभीर 55 रन बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान अफरीदी की गेंद पर पाकिस्तान विकेटकीपर कामरान अकमल ने कैच आउट की अपील की जबकि वह गेंद बल्ले से दूर थी। मगर गौतम गंभीर को परेशान करने के लिए अकमल ने कई बार अपील की। जिसके बाद ड्रिंक ब्रेक के दौरान गंभीर, कामरान के पास पहुंचे और दोनों में बहस हो गई।
यह मामला इतना आगे बढ़ गया की धोनी से ले कर टीम के सभी बड़े लोगों को बीच में आना पड़ा तब जा कर पूरे मामले को शांत करवाया गया |
यह मामला हरभजन सिंह – शोएब अख्‍तर का है साल 2010 के एशिया कप के आखिरी मैच में भारत को जीत के लिए 7 बॉलों में 7 रन चाहिए थे। जिस पर अख्तर ने बॉलिंग करते हुए बाउंसर फेंकी जिस पर हरभजन का बल्ला नहीं लगा।इसी के देखते हुए अख्तर ने गुस्से में हरभजन को काफी कुछ बोल दिया, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान अंपायर और बाकी खिलाड़ियों को बीच में आना पड़ा। जिसके बाद यह लड़ाई इतिहास का इच्छा बन गयी |
आमिर सोहेल – वेंकेटेश प्रसाद ने साल 1996 के वर्ल्ड कप के दौरान 51 रन पर खेल रहे आमिर ने प्रसाद की गेंद पर चौका लगा दिया। जिसके बाद उन्होंने प्रसाद की ओर बल्ला दिखाते हुए बाहर जाने के लिए कहा। मगर अगली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया, इस पर दोनों के बीच में भयावर बहस देखने को मिली।



0
0

');