जल्द ही लांच होने वाले शाओमी रेडमी 6 मार्केट को अपनी ओर खींच लेगा ऐसा लगता है | यह फ़ोन जून 24 को लांच होने की खबर है और कंपनी इसे पहले चाइना में लांच करेगी | अभी इसके भारत में आने की खबर नहीं है परन्तु भारतीय मोबाइल मार्किट में भी इसका लांच तय है |
इस फ़ोन की विशेषताओं को देखते हुए इसकी कीमत लगभग 8000 से 9000 रुपए रहने की उम्मीद है | ऐसा भी कहा जा रहा है की रेडमी 6 के लांच के साथ शाओमी की कई उम्मीदें जुडी है और यह फ़ोन इसके फीचर के कारण लोगों को बहुत पसंद आएगा |
इस नए 4 जी स्मार्टफोन में एंड्राइड 8.1 ओरीओ के साथ 84 जीबी मेमोरी, माइक्रो एसडी स्लॉट है | 5.45 इंच स्क्रीन वाले इस फ़ोन के स्क्रीन का रेसोलुसन 720x1440 है और 1080 यह फुल एच डी फ़ोन है | इस फ़ोन में 4 जीबी रैम है जो किसी भी मॉडर्न एप्लीकेशन या गेमिंग के लिए पर्याप्त है |
इस फ़ोन की बैटरी 3000 एम ए एच की है जो दिन भर के बेक अप के लिए बनी है | इसमें चेहरा / मुस्कुराहट का पता लगाने वाले सेंसर के साथ 12 और 5 एमपी कैमरा होगा और कैमरा क्वालिटी सामान्य से कही बेहतर होगी |