अक्सर शादी तय होते ही लड़कियो के मन मे एक बात आती है कि क्या उनका होने वाला जीवन साथी केसा होगा क्या उनकी खुशियों का ख्याल रखेगा। लड़कियो के मन मे सबसे जरूरी बात यह आती है कि वह अपने माँ -बाप को लेकर बहुत ही चिंतित हो जाती है क्योंकि उनको अक्सर ऐसा लगता है कि मेरी शादी हो जाने के बाद मेरे माँ बाप क्या होगा इस बात को लेकर चिंतित रहती है। वही यह सोचती है कि क्या मेरा ससुराल केसा होगा मेरे माँ बाप जैसे प्यार दुलार करने वाले मेरे सास ससुर भी होंगे यही बातो को लेकर परेशान रहती है, क्योंकि शादी के बाद एक लड़की को प्यार और इज़्ज़त के सिवा उनको और कुछ नहीं चाहिए होता है जो वह सिर्फ अपने पति और अपने सास ससुर से प्यार सम्मान की उम्मीद रखती है।
Loading image...