चैत्र नवरात्रि का महत्व भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि राम नवमी (या दूसरे शब्दों में, भगवान राम के जन्मदिन) का समापन होता है। यह भी जानें कि नौ दिनों के दौरान देवी को क्या प्रसाद चढ़ाया जाए और नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान आपको कौन सा दान करना चाहिए। नवरात्रि दिवस 8 का महत्व महीने में अन्य महत्वपूर्ण त्योहार हैं; चैत्र नवरात्रि, राम नवमी - भगवान राम की जयंती चैत्र के 9 वें दिन मनाई जाती है, और हनुमान जयंती जो चैत्र के अंतिम दिन (पूर्णिमा) को पड़ती है।
| Updated on May 31, 2023 | Education
चैत्र नवरात्रि को और किस नाम से जाना जाता है?
@abhishekrajput9152 | Posted on April 13, 2021
चैत्र नवरात्रि हिंदुओं का प्रमुख त्योहारों में से एक है नवरात्रि 9 दिन तक चलने वाला व्रत, पूजा एवं मेलो का उत्साह है । नवरात्रि 1 वर्ष में दो बार मनाई जाती है। जिसे चैत्र नवरात्रि औऱ शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है नवरात्रि को नवदुर्गा और नौदुर्गा के नाम से जाना जाता है इस बार सन् 2022 में चैत्र नवरात्रि का त्यौहार 2 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है तथा 10 अप्रैल को समाप्त हो रही है। चैत्र नवरात्रि को इन सभी नामों से भी जाना जाता है जैसे कि दुर्गा पूजा, महा नवरात्रि, राम नवरात्रि, रामनवमी, नवरात्रे आदि नामों से जाना जाता है।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on May 31, 2023
चैत्र नवरात्रि क़ो शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है,नवरात्रि का त्यौहार 9 दिनों तक मनाया जाता है,9 दिनों तक लगातार अलग -अलग रूपों मे माँ दुर्गा जी की पूजा अर्चना की जाती है, माँ दुर्गा के सभी भक्त माँ दुर्गा के लिए 9 दिनों तक व्रत रखते है और माँ दुर्गा की पूजा करते है, और उन्हें भोग लगाते है। नवरात्रि के नौवे दिन माँ दुर्गा के सभी भक्त व्रत रखते है वह कन्या भोज के लिए छोटी -छोटी कन्याओ क़ो माँ दुर्गा का रूप मानते हुये कन्या भोज करवाते है।Loading image...