इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कौन-कौन सी राशियों के लिए ख़राब है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | पोस्ट किया | ज्योतिष


इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कौन-कौन सी राशियों के लिए ख़राब है ?


2
0




Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | पोस्ट किया


साल 2019 का यह दूसरा सूर्य ग्रहण है इससे पहले 5 जनवरी को सूर्य ग्रहण था | इस साल सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को पड़ेगा | इस साल जुलाई महीने की शुरुआत ग्रहण से हो रही है | यह सूर्य ग्रहण इस साल जा दूसरा सूर्य ग्रहण है जो कि पूरा सूर्यग्रहण होगा | यह ग्रहण लगभग 4 घंटे 55 मिनट तक का होगा | सूर्य ग्रहण 2 जुलाई रात 11 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा और 3 जुलाई सुबह 3 बजकर 20 मिनट तक रहेगा | सूर्य ग्रहण रात्रि के समय होने के कारण भारत में दिखाई नहीं देगा | सूर्यग्रहण रात में होने की वजह से भारत में नहीं दिखाई देगा।


कहाँ दिखाई देगा यह सूर्य ग्रहण :- 

जैसा कि आपको बताया कि यह रात के समय होने के कारण भारत में दिखाई नहीं देगा | इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण दक्षिणी प्रशांत महासागर और दक्षिणी अमेरिका में दिखाई देगा | इस साल का तीसरा और आखरी सूर्य ग्रहण दिसंबर महीने में होगा |

ग्रहण के समय किन बातों का ध्यान रखें :- 
वैसे तो भारत में यह ग्रहण नहीं दिखेगा परन्तु ग्रहण लगने के समय सूतक लगता है जो कि ग्रहण के प्रभाव जैसा ही होता है , इसलिए ग्रहण के समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें |

- सूर्य ग्रहण के समय सिर पर तेल नहीं लगाना चाहिए | 

- ग्रहण के समय खाना तो क्या पानी पीना भी वर्जित है |

- ग्रहण के समय किसी महिला के गर्भ में यदि संतान ठहर जाए तो संतान विकलांग और मानसिक रूप से कमजोर हो सकती है ,
इसलिए ग्रहण में पति और पत्नी को इस बात का ख्याल रखना चाहिए |

- किसी भी प्रकार का शुभ काम ग्रहण के समय नहीं करना चाहिए |

इन राशियों के लिए अशुभ रहेगा यह सूर्य ग्रहण :- 
मेष ,मिथुन ,कर्क ,कन्या ,तुला, धनु

Letsdiskuss(इनख़बर)



1
0

');