whats app एक सरल और आसान तरीका है, सन्देश भेजना और सन्देश पाने का । साथ ही whats app पर कई ऐसे फीचर आ गए हैं जिनके साथ आप एक स्थान पर बैठे हुए बाहर देश में एक दूसरे को देखते हुए बात कर सकते हैं । whats app पर पहले वीडियो कॉल की सुविधा थी जिसके ज़रिये आप एक दूसरे से सामने रहकर बात किया करते थे इसके बाद whats app पर वीडियो कॉल पर शेयरिंग सुविधा आई जिसके चलते आप एक साथ एक से ज्यादा लोगों से बात कर सकते हैं ।
Loading image... (Courtesy : Pinterest )
whats app में सबसे इंटरस्टिंग है उसके Emojis जिनका प्रयोग कर के आप अपनी बात कई बार बिना कहे कह देते हैं । अब whats app में Emojis के बदलाव को लेकर चेंज आया है । पहले के Emojis को बदलकर अब नए Emojis लाये गए हैं । whats app में आए दिन नए-नए बदलाव होते रहते हैं ।
Loading image... (Courtesy : informationbuzzer )