क्रैक हील्स के लिए कौनसा पेडीक्योर लगाएं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


chhavi tyagi

digital marketer | पोस्ट किया |


क्रैक हील्स के लिए कौनसा पेडीक्योर लगाएं ?


2
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


अक्सर देखा जाता है खूबसूरत से खूबसूरत पैरों में हमें दरारें नजर आ जाती है जिससे महिलाओं के पेअर देखने में बहुत खराब लगने लगते है | वही यह बात तो आपको याद ही होगी " आपके पैर बड़े खूबसूरत हैं इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा”!! ये मशहूर डायलोग फिल्म पाकिजा से है जिसमें मीना कुमारी के पैरों की खूबसूरती की तारीफ करने के लिए राजकुमार कहते है. आज वह दोनों किरदार नहीं लेकिन आज भी लड़कियां इस डायलौग के लिए तरसती हैं, कि काश कोई हमें भी ऐसा कह दें |


Letsdiskuss

(courtesy – tu moda spa )

अकसर फटी एड़ियां ना सिर्फ आपके पैरों में दर्द देती हैं बल्कि उनकी खूबसूरती को भी कम कर देती हैं ऐसे में आपको ज्यादा परेशां होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे में आप चॉक्लेट पेडिक्योर का इस्तेमाल कर सकती है |

जी हां चौकलेट पेडीक्योर पैरों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है, और साथ ही स्किन को मौइश्चर भी करता है | तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे हो चौकलेट पेडीक्योर घर पर |

समाग्री -

- 4 ½ कप पिघली हुई चौकलेट

- 2 कप दूध

- थोड़ा शहद

- एक टब गर्म पानी

- चाकलेट स्क्रब

- मौइश्चराइजर

- नेल फाइलर किट

इस तरह से लगाएं -

सबसे पहले आप नाखूनों को साफ करें और काटकर शेप दें उसके बाद अब एक बाल्टी गुनगुने पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक डालें व 10-15 मिनट तक पैर भिगोकर रखें |

उसके बाद अब आप चौकलेट और दूध का पेस्ट बनायें और अब इस पेस्ट में पैर डालें कम से कम 20 मिनट तक इसके बाद पैर धो लें और स्क्रब करें. चाहे तो घर पर ही चौकलेट स्क्रब तैयार कर सकती हैं. 5-10 मिनट तक पैरों की स्क्रबिंग के बाद ठंडे पानी से पैरों को साफ करें. फिर मौइश्चराइजर लगाकर 2 मिनट तक मसाज करें, उसके बाद में अपनी पसंद का नेल पेंट लगा लें|



1
0

| पोस्ट किया


चलिए हम आपको बताते हैं कि क्रैक हील के लिए कौन सा पैडिक्योर लगाना चाहिए ताकि आपको इससे जल्द से जल्द आराम मिल सके।

इसके लिए आपको सबसे पहले दो से तीन कप दूध में थोड़ा सा पानी मिला लेना है इसके बाद इसे गर्म करने के लिए गैस पर रख देना है और इसे गुनगुना कर लेना है उबालना नहीं है और जब दूध गर्म हो जाए तो इसे एक छोटे टब में डाल दें इसके बाद इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल देना है और फिर इस मिश्रण में अपने पैरों को 10 से 15 मिनट के लिए भिगोकर रखना है ऐसा कुछ ही दिनों करने से पैर बिल्कुल मुलायम और साफ सुंदर दिखाई देंगे।

Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों ठंडी के दिनों में आप सभी जानते हैं कि सभी लोगों के क्रैक हील्स हो जाती हैं ऐसे में आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्रैक हिल्स के लिए कौन सा पैडिक्योर लगाएं क्रैक हील्स के लिए नारियल का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है क्रैक हिल्स को हटाने के लिए सबसे पहले आप अपनी एड़ी को अच्छे से गर्म पानी से धो लें और फिर एड़ी सूखने के बाद उसमें गर्म तेल की मसाज करें फिर अपने पैरों में सॉक्स पहन ले। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी क्रैक हील्स क्लीन हो जाएगी। और पहले की तरह नॉर्मल दिखने लगेगी।

Letsdiskuss


0
0

');