वर्तमान समय में बढ़ते तनाव और प्रदुषण के कारण चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है, जिससे चेहरे पर पिम्पल्स,और समय से पहले झुर्रियां पड़ने लग जाती है | वैसे तो हर लड़की अपने चेहरे की रंगत निखारने के लिए कोई न कोई ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती रहती है, ताकि उसका चेहरा खिला - खिला और सुन्दर लगे लेकिन बाज़ारों में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपके चेहरे की त्वचा को ऊपरी सुंदरता तो दें सकते है, लेकिन यह आपकी चेहरे की रंगत अंदर से नहीं निखारता क्योंकि यह सभी केमिकल्स युक्त होती है |
Loading image... (courtesy -YouBeauty )
चेहरे की रंगत निखारने के लिए सुबह पानी के साथ करें इन चीज़ों का इस्तेमाल
Loading image... (courtesy -hindigagan)
1- चिया सीड्स -
यह सेहत के साथ -साथ चेहरे की रंगत निखारने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है ,चिया सीड्स को सुपरफूड कहा जाता है क्योंकि इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है इसलिए इसका सेवन चेहरे पर आसानी से चमक लाया जा सकता है |
Loading image... (courtesy -ShiveshPratap )
2- दालचीनी -
दालचीनी वैसे भी चेहरे के लिए लाभदायक मानी जाती है | अगर आप पानी में दालचीनी और सेब का एक टुकड़ा उबालकर, इसका पानी छानकर पिएं तो इससे आपके शरीर में खून का संचार सही रखता है, और चेहरे पर दो गुना निखार आती है |
Loading image... (courtesy -Sri Rajiv Dixit )
3- स्ट्रॉबेरी -
यह सबसे कारगर और आसान तरीका माना जाता है , अगर आप पानी में स्ट्रॉबेरी का रस मिलाकर रोज़ाना पिएं तो यह नुस्खा चेहरे को साफ करता है और इससे कभी भी दाग-धब्बे नहीं होते है |
Loading image... (courtesy -NariPunjabKesari )
4- शहद -
नियमित गुनगुने पानी में शहद का सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है, और यह चेहरे को भी सुंदर बनाता है |
Loading image... (courtesy-WordPress)
5- पुदीने के पत्ते -
जड़ से अगर चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने हो तो आप रोजाना सुबह पुदीने के पत्तों को पानी में उबालकर पिएं |