हवाई सफर बड़ा ही मजेदार और अनोखा अनुभव होता है | लेकिन हवाई सफर करने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है | आइये जानते हैं हवाई सफर के समय किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है |
- हवाई टिकट :-
सबसे पहले आप इस बात का ध्यान रखें कि आप अपना हवाई टिकट संभालकर रखें , क्योकि आपको आपके हवाई टिकट के बिना एयरपोर्ट के गेट से अंदर एंट्री नहीं मिलेगी | वैसे आज कल हवाई टिकट की बुकिंग ऑनलाइन हो गई है तो टिकट आपके मोबाइल फ़ोन पर ही उपलब्ध होता है |
- आई-डी :-
इसके बाद आपके पास आपका एक आई-डी कार्ड होना आवश्यक है | आपका आई डी कार्ड और आपका हवाई टिकट बाहर एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर देखा जाता है, इससे यह पता किया जाता है कि आपका टिकट और आपका और आपका आई कार्ड में नाम एक जैसा है या नहीं |
- सामान :-
सामान ले जाने की कुछ खास हिदायत होती है | आप हवाई जहाज में ज्यादा सामान नहीं ले जा सकते | आपका सामान पहले चेक किया जाता है, आपके सामान में वह सामान 15 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए जो हवाई जहाज में लग्गेज के साथ जाएगा और जो सामान आप अपने हाथ में ले जाते हैं उसका वजन सिर्फ 7 किलो होना चाहिए | जिस जगह आप अपना सामान कस्टम में जमा करवाएंगे वह से आपको एक बोर्डिंग पास मिलेगा जिसमें हवाई जहाज में आपकी सीट नंबर से लेकर सभी जानकारी उपलब्ध होगी |
इस बात का ध्यान रखें जो सामान आप हाथ में ले जा रहे हैं उसमें कोई भी ऐसी वस्तु न हो जो आपको खतरा बन जाए, जैसे की नेल कट्टर या लाइटर , परफ्यूम यह सभी सामना आप अपने हैंड बेग में नहीं ले जा सकते |
- एयरपोर्ट पहुँचने का समय :-
आप जब भी हवाई यात्रा के लिए जाते हैं तो आपको एयरपोर्ट पर कम से कम अपनी फ्लाइट के टाइम से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होता है | जहां पर कई बार चेकिंग होती है | इसके बाद आपको आपके गंतव्य स्थान के लिए अपने बोडिंग पास में लिखे हुए समय तक इंतज़ार करना होता है |
- बोर्डिंग पास :-
बोर्डिंग पास में आपके आने जाने की पूरी जानकारी होती है , आपकी सीट नंबर होती है, जिसको आपको फ्लाइट में दिखने से पहले चेक करवाना होता है | फिर उसके बाद फ्लाइट में जाने से पहले एक बार और चेकिंग की जाती है और आपके बोर्डिंग पास में सील लगाई जाती है |
इसके बाद आपको एयरपोर्ट में एक बस प्रोवाइड होती है जो आपको हवाई जहाज तक छोड़कर आती है, उसके बाद आपके बोर्डिंग पास का एक हिंसा उसमें से कट किया जाता है और एक आपके पास होता है फिर आप हवाई जहाज में बैठ जाएं |