पिंपल्स को छिपाने या उनसे छुटकारा पाने के लिए लड़कियां क्या नहीं करती हैं, यहाँ तक की बाजार में मौजूद विभिन्न उत्पादों को खरीद उनका इस्तेमाल करती हैं अगर वह भी न काम आये तो अजीब अजीब तरह के नुस्खें अपनाती है |
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपायों के बारें में बातएंगे जिनसे आप इन परेशानियों से आसानी से निजात पा सकते है |
courtesy-Stylecraze
1. बर्फ का करें इस्तेमाल
आप एक छोटे बर्फ के टुकड़े को एक साफ कपड़े में लपेट लें. अब अपने पिंपल के ऊपर धीरे धीरे उस बर्फ के टुकड़े को रगड़ें. आप ऐसा दो से तीन मिनट तक करें. पिंपल पर बर्फ रगड़ने से उसकी सूजन कम होती है और वो धीरेधीरे ठीक होने लगता है. अगर पिंपल निकलने की शुरुआत होते ही ये नुस्खा आजमाया जाए, तो इससे ज्यादा फायदा होता है|
2. टूथपेस्ट
थोड़ा सा टूथपेस्ट पिंपल पर लगाएं. ऐसा करने से आपके पिंपल का आकार घट सकता है. ध्यान रहे कि आप सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें. टूथपेस्ट में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते है|
3. मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. आप चाहे तो इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकती हैं. हाथ से इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर या सिर्फ पिंपल वाली जगह पर लगाएं. इस पेस्ट को दस से पंद्रह मिनट तक लगाकर रखें फिर पानी से धो लें |