Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


पिंपल से छुटकारा पाने के लिए किन आसान उपायों को अपनाना चाहिए ?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


पिम्पल से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलु उपयो को अपना सकते है -

• पिम्पल से छुटकारा पाना चाहते है, तो आप पिंपल वाले एरिया मे रात मे सोने से पहले शहद लगाकर सो जाए और सुबह धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-2हप्ते तक करने से पिम्पल आपके चेहरे से गायब हो जायेगे।

• पिम्पल्स से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक टमाटर ले उसको काट कर उसका रस कटोरी निकाल ले तथा उसमे एक चम्मच शहद, 1चुटकी बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना ले तथा इस पेस्ट को पिम्पल पर लगाकर 10-15मिनट लगाकर रखे फिर धो दे, लगातार 1-5दिन तक यही प्रकिया करने से पिम्पल ठीक हो जाएगे।

Letsdiskuss


1
0

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया


पिंपल्स को छिपाने या उनसे छुटकारा पाने के लिए लड़कियां क्या नहीं करती हैं, यहाँ तक की बाजार में मौजूद विभिन्न उत्पादों को खरीद उनका इस्तेमाल करती हैं अगर वह भी न काम आये तो अजीब अजीब तरह के नुस्खें अपनाती है | लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपायों के बारें में बातएंगे जिनसे आप इन परेशानियों से आसानी से निजात पा सकते है |



Letsdiskusscourtesy-Stylecraze


1. बर्फ का करें इस्तेमाल

आप एक छोटे बर्फ के टुकड़े को एक साफ कपड़े में लपेट लें. अब अपने पिंपल के ऊपर धीरे धीरे उस बर्फ के टुकड़े को रगड़ें. आप ऐसा दो से तीन मिनट तक करें. पिंपल पर बर्फ रगड़ने से उसकी सूजन कम होती है और वो धीरेधीरे ठीक होने लगता है. अगर पिंपल निकलने की शुरुआत होते ही ये नुस्खा आजमाया जाए, तो इससे ज्यादा फायदा होता है|



2. टूथपेस्ट
थोड़ा सा टूथपेस्ट पिंपल पर लगाएं. ऐसा करने से आपके पिंपल का आकार घट सकता है. ध्यान रहे कि आप सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें. टूथपेस्ट में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते है|



3. मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. आप चाहे तो इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकती हैं. हाथ से इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर या सिर्फ पिंपल वाली जगह पर लगाएं. इस पेस्ट को दस से पंद्रह मिनट तक लगाकर रखें फिर पानी से धो लें |



1
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको पिंपल से छुटकारा दिलाने के लिए ऐसे बहुत से घरेलू उपाय बताना चाहते हैं जिनको अपनाकर आप बहुत जल्दी पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं।

नीबू का इस्तेमाल करके :-

सबसे पहले नीबू को काट लेना है फिर उसका रस निचोड़ कर एक कटोरी में रख लेना है फिर इस रस में थोड़ा सा नमक और शहद मिला लेना है फिर इस मिश्रण को पिंपल वाली जगह पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना है इसके बाद साफ पानी से मुंह धो लेना है। ऐसा 2 से 3 दिन करने से आप पिंपल से छुटकारा पा सकती है।

टमाटर का इस्तेमाल करके :-

एक छोटी सी कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस लेना है और इसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करके मिश्रण तैयार करना है और इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए पिंपल वाली जगह पर लगाना है इसके बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करना है इस उपाय को 2 दिन लगातार करने से पिंपल से जल्द छुटकारा मिलता है।Letsdiskuss


1
0

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


पिम्पल एक ऐसी गंभीर समस्यां है जिससे हर लड़की को एक ना एक बार झूंझना पड़ता है और ऐसे में वह ना जाने कौन कौन सी केमिकल्स वाली चीज़ें और ना जाने कौन कौन से तरीके अपनाती है, ऐसे में आज हम आपको सबसे साधारण और सटीक उपायों के बारे में बताएँगे |


Letsdiskusscourtesy-Faze Magazine


- जिन लोगों को पिम्पल की समस्यां है वह रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से वाश कर लें और पूरे चेहरे पर अलोएवेरा जेल लगा लें, और सुबह उठ कर अपने चेहरे को धोये |



- आप अगर रोज़ाना सुबह उठ कर एक कप गरम पानी में एक चुटकी हल्दी और आधा चमच्च दाल चीनी ड़ाल कर पिए तो उससे भी पिम्पल खत्म हो जाते है |


- आप अगर सोने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें और बर्फ से मसाज करें तो आपके चेहरे की त्वचा से जड़ से गंदगी को निकालता है और आपकी त्वचा को पिम्पल फ्री बनाता है |




1
0

');