Content Coordinator | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
पिम्पल से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलु उपयो को अपना सकते है -
• पिम्पल से छुटकारा पाना चाहते है, तो आप पिंपल वाले एरिया मे रात मे सोने से पहले शहद लगाकर सो जाए और सुबह धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-2हप्ते तक करने से पिम्पल आपके चेहरे से गायब हो जायेगे।
• पिम्पल्स से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक टमाटर ले उसको काट कर उसका रस कटोरी निकाल ले तथा उसमे एक चम्मच शहद, 1चुटकी बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना ले तथा इस पेस्ट को पिम्पल पर लगाकर 10-15मिनट लगाकर रखे फिर धो दे, लगातार 1-5दिन तक यही प्रकिया करने से पिम्पल ठीक हो जाएगे।
0 टिप्पणी
B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया
पिंपल्स को छिपाने या उनसे छुटकारा पाने के लिए लड़कियां क्या नहीं करती हैं, यहाँ तक की बाजार में मौजूद विभिन्न उत्पादों को खरीद उनका इस्तेमाल करती हैं अगर वह भी न काम आये तो अजीब अजीब तरह के नुस्खें अपनाती है | लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपायों के बारें में बातएंगे जिनसे आप इन परेशानियों से आसानी से निजात पा सकते है |
courtesy-Stylecraze
1. बर्फ का करें इस्तेमाल
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको पिंपल से छुटकारा दिलाने के लिए ऐसे बहुत से घरेलू उपाय बताना चाहते हैं जिनको अपनाकर आप बहुत जल्दी पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं।
नीबू का इस्तेमाल करके :-
सबसे पहले नीबू को काट लेना है फिर उसका रस निचोड़ कर एक कटोरी में रख लेना है फिर इस रस में थोड़ा सा नमक और शहद मिला लेना है फिर इस मिश्रण को पिंपल वाली जगह पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना है इसके बाद साफ पानी से मुंह धो लेना है। ऐसा 2 से 3 दिन करने से आप पिंपल से छुटकारा पा सकती है।
टमाटर का इस्तेमाल करके :-
एक छोटी सी कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस लेना है और इसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करके मिश्रण तैयार करना है और इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए पिंपल वाली जगह पर लगाना है इसके बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करना है इस उपाय को 2 दिन लगातार करने से पिंपल से जल्द छुटकारा मिलता है।
0 टिप्पणी
Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया
पिम्पल एक ऐसी गंभीर समस्यां है जिससे हर लड़की को एक ना एक बार झूंझना पड़ता है और ऐसे में वह ना जाने कौन कौन सी केमिकल्स वाली चीज़ें और ना जाने कौन कौन से तरीके अपनाती है, ऐसे में आज हम आपको सबसे साधारण और सटीक उपायों के बारे में बताएँगे |
courtesy-Faze Magazine
- जिन लोगों को पिम्पल की समस्यां है वह रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से वाश कर लें और पूरे चेहरे पर अलोएवेरा जेल लगा लें, और सुबह उठ कर अपने चेहरे को धोये |
0 टिप्पणी