हाफ़िज़ सईद की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान ने क्या बयान दिया? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


हाफ़िज़ सईद की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान ने क्या बयान दिया?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


2008 के मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफ़िज़ सईद हाल ही में पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ जिस पर पाकिस्तान की और से बयान आया की सबूत मिलने पर सरकार ने कार्रवाई की है और अगर वो किसी भी मामले में दोषी पाया जाएगा तो कानून के मुताबिक़ उसे सजा होगी।

Letsdiskuss सौजन्य: जागरण


वैसे यह बात तो दुनियाभर को मालुम है की सईद पाकिस्तान में बेखौफ घूम रहा था और भारत के विरुद्ध लोगो को उकसा रहा था। पर फिर भी पाकिस्तान ने ना तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की और नहीं उसे गिरफ्तार किया। अब जब की पाकिस्तान चारो और से घिर चुका है, उसे मज़बूरी में यह कदम उठाना पड़ रहा है की जिससे वो इंटरनेशनल कम्युनिटी में कुछ इज्जत हांसिल कर सके।

भारत ने तो पहले ही पाकिस्तान के इस कदम को एक स्वांग बता दिया है और अब तक कदम ना उठाने पर उसकी कड़ी आलोचना भी की है। वैसे पाकिस्तान का यह कदम कितना सही है वो तो आगे की कार्रवाई से पता चलेगा पर अभी तो पाकिस्तान अपनी बची कुछ साख बचाने में जुटा हुआ है ताकि वो इंटरनेशनल लेवल पर पीछे ना रह जाए। हाल में सईद को कोट लखपत जेल में रखा गया है और कुछ ही दिनों में उस पर चार्जशीट भी दायर होगी जिससे आगे की कार्रवाई का पता चलेगा।



0
0

');