Occupation | पोस्ट किया
प्रेग्नेंसी मे अधिक टाइट कपड़े पहनने से बॉडी अजीब सी दिखती है,लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आप स्टाइलिश कपडे पहनना बंद कर दे, ऐसे मे आप खुली बाजुओं वाली ए लाइन व एम्पायर कट वाली ड्रेसे प्रेगनेंसी पहन सकती है प्रेग्नेंट लेडीज पर बहुत सुंदर लगता हैं, क्योंकि इसमें बॉडी का बढ़ता आकार भी छुप जाता है।
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं जींस टॉप पहनने मे उनके बॉडी का आकार बढ़ जाता है जिस वजह से जींस टॉप पहनने दिक्क़त होती है। ऐसे मे वह लोअर और टी -शर्ट पहन सकती है जिसमे वह बहुत ही आकर्षक लग सकती है।
और पढ़े- एक्टोपिक प्रेगनेंसी क्या होता है?
0 टिप्पणी
गर्भवती होने का मतलब यह नहीं है कि आप रुझानों के साथ नहीं रह सकते हैं और फैशनेबल महसूस कर सकते हैं। प्रेग्नेंसी ठाठ: द फैशन सर्वाइवल गाइड (विलार्ड) के सह-संस्थापक जोडी कोज़लो गार्डनर के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान आधुनिक और सेक्सी कपड़े पहनने की कुंजी यह है कि आप जो ट्रेंड पसंद करते हैं उसे अपनाएं और उन्हें अपने नए शरीर में ढाल लें। अपनी गर्भावस्था की शैली को बढ़ाने के लिए इन युक्तियों को देखें।
जैसे-जैसे आपकी गर्भावस्था और गर्भावस्था के दौरान वृद्धि होती है, वैसे-वैसे बढ़ते फैशन को महसूस करना आसान होता है।
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि प्रेग्नेंसी के समय हम किस तरह के स्टाइलिश कपड़े पहन सकते हैं। जिससे हमारा लुक आकर्षक दिखे तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं कि आप पैग्नैंसी के समय किस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं।
जब औरतें प्रेग्नेंट होती है तो उनका पेट बाहर निकल आता है ऐसे में उन्हें जींस नहीं पहनना चाहिए इसकी जगह आप शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं जो आपके लुक को बहुत ही ब्यूटीफुल बना देगा और आपका पेट भी बाहर नहीं दिखेगा। इसके अलावा आप लोग ड्रेस भी पहन सकती हैं जो आपके लुक को काफी अट्रैक्टिव बना देगा।
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के जीवन का सबसे अच्छा समय होता है, महिलाओ को प्रेगनेंसी के समय बहुत सी चीजों का सामना करना पड़ता है। प्रेगनेंसी मे महिलाओ की रोज़मर्रा की ज़रूरतों में एक बड़ी ज़रूरत कपडा होता है, यदि महिलाए प्रेगनेंसी में भी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाना चाहती है, तो हमारे द्वारा बताये गए ड्रेस को पहनकर आप खुद को प्रेगनेंसी मे स्टाइलिश दिख सकती है -
मैक्सी ड्रेस-
मैक्सी ड्रेस, जो सॉफ्ट कपड़े से बनायी जाती है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओ को कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी देती है। मैक्सी ड्रेस खुली होती है, जो प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत ही आरामदायक होती है। मैक्सी ड्रेस को और स्टाइलिश बनाने के लिए महिलाएं हल्के बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती है।
अंब्रेला फ्रॉक-
अंब्रेला फ्रॉक ड्रेस इन दिनों काफी ट्रेंड मे चल रही है। प्रेगनेंट महिलाओ के लिए अंब्रेला फ्रॉक ड्रेस काफ़ी स्टाइलिश आरामदायक होता है। प्रेग्नेंट महिलाए एंकल लेंथ अंब्रेला फ्रॉक पहनकर किसी भी फंक्शन, पार्टी को अटेंड कर सकती हैं।
0 टिप्पणी