लम्बें और खूबसूरत नाखूनों पाने के लिए क्या करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


लम्बें और खूबसूरत नाखूनों पाने के लिए क्या करें?


0
0




| पोस्ट किया


हाथों की उंगलियां तभी खूबसूरत दिखाई देती हैं।जब नाखून मजबूत और चमकदार दिखाई देते हैं। और आजकल तो लड़कियों का फैशन है लंबे नाखून रखने का लेकिन कई बार कमजोर होने के कारण नाखून टूट जाते हैं इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे इस प्रकार है।

लहसुन:- आप अपने नाखूनों को या तो लहसुन के कटे हुए टुकड़ों से रगड़ सकती हैं, या तेल में डालकर प्रयोग कर सकती हैं. क्योंकि लहसुन में सेलेनियम पाया जाता है। जिससे आपके नाखूनों को बढ़ाने में मदद मिलेगी और वह जल्दी से टूटेंगे भी नहीं।Letsdiskuss


0
0

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


अक्सर देखा जाता है लड़कियों को लम्बें और खूबसूरत नाखून रखने का बहुत शौक होता है लेकिन छोटी मोटी लापरवाही और और वक़्त पर इनकी सफाई ना करने की वजह से नाख़ून टूट जाते है ऐसे में आप इन घरेलू तरीकों को अपना कर वक़्त पर अपने नाखूनों को लम्बा कर खूबसूरत बना सकते हो |

Letsdiskuss
(courtesy-amazon.com)

1. लहसुन के इस्तेमाल से
यह सबसे साधारण और सरल तरीका है, लहसुन की एक कली लें और उसके छिलके उतार दें उसके बाद कली को बीच में से काट ले और इसे अपने नाखूनों पर 10 मिनट तक रगड़ें. ऐसा करने के 10 दिन के भीतर ही आपको रिजल्ट दिखने लगेगा | हफ्ते में तीन से चार बार इस तरीके को अपनाएं |

2. संतरे का रस और अंडे की सफेदी
आपको बता दूँ अंडे के सफेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल लें और आप इसमें दो चम्मच संतरे का रस मिला कर इस घोल को अपने नाखूनों पर कम से कम 5 मिनट तक लगा कर ऐसे ही छोड़ दें क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है जो कोलजिन का प्रोडक्शन करता है जिससे नाखून मजबूत बनते हैं | ऐसे ही आप लेप को नाखनों पर लगाएं |

3. ऑलिव ऑयल से करें मसाज
अगर आप नियमित रूप से अपने नाखूनों पर जैतून का तेल लगा कर मालिश करें और इसमें विटामिन ई होता है जो नाखूनों को पोषण प्रदान करता है जिससे नाखून तेजी से बढ़ते हैं |

4. नारियल का तेल
आग रोज़ाना नारियल तेल भी इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि नारियल तेल में फैटी एसिड तथा अन्य पोषण तत्व पाए जाते हैं, जिसके कारण नाखूनों की मसाज करने पर फायदा होता है और वह खूबसूरत दिखते है |



0
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


  • अच्छे और सुंदर नाखून पाने के लिए आपको संतरे के जूस को कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए अपने नाखूनों पर लगाए रखना चाहिए और इसके बाद अपने हाथ को गुनगुने पानी से धो लें।
  • नाखूनों को आकर्षित बनाने के लिए आप ऑलिव ऑयल तेल का भी उपयोग कर सकते हैं। रोजाना इस तेल से नाखूनों की मालिश करने से नाखून जल्दी बढ़ते हैं।
  • नाखूनों को बढ़ाने के लिए लहसुन का भी उपयोग बहुत अच्छा होता है। Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों लम्बे नाखून लड़कियों को बहुत पसंद होते हैं लेकिन बहुत से लड़कियों के शिकायत होती है कि उनके नाखून नहीं बढ़ते हैं ऐसे में हम आज आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि लंबे और खूबसूरत नाखून पाने के लिए क्या करें। कई कारण होते हैं नाखून टूटने के और नाखून पोषण की कमी के कारण भी टूट जाते हैं। नाखून को बढ़ाने के लिए आप लहसुन का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको लहसुन को छील लें और फिर लहसुन को बीज से काट लें फिर से अपने नाखून में 10 मिनट तक डेली रगड़े इसका रिजल्ट आपको एक हफ्ते में देखने को मिलेगा। संतरे के जूस में आप अपने नहीं नेल्स को 10 मिनट तक डुबोकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। संतरे में विटामिन सी पाया जाता है। नेल्स बढ़ाने में आपकी मदद करते है।

Letsdiskuss


0
0

Occupation | पोस्ट किया


लम्बे और खूबसूरत नाख़ूनो पाने के लिए अपने नाखूनों पर जैतून का तेल लगा कर 5-6मिनट तक मालिश करें,जैतून तेल मे विटामिन ई पाया जाता है, जिससे नाखूनों क़ो पोषण मिलता है जिससे नाखून लम्बे होते है और दिखने मे खूबसूरत भी लगने लगते है।


लम्बे और खूबसूरत नाख़ून पाने के लिए लहसुन कद्दूकस कर ले और उसमें एक चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने नाखूनों पर 10 -15मिनट लगाकर छोड़ दें, फिर साफ पानी से हाथ धो दे, इससे धीरे -धीरे नाख़ून लम्बे होने लगेंगे और दिखने मे खूबसूरत लगने लगते है।

Letsdiskuss


0
0

');