Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह जानने के लिए क्या करें ?


16
0




Occupation | पोस्ट किया


बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह जानने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट ( https://uidai.gov.in/my-aadhaar/avail-aadhaar-services.html ) पर जाएं और चेक आधार /बैंक लिंक स्टेटस ” पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा,अब आप अपना UID/VID, सिक्योरिटी कोड डालें और “सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
यूआईडीएआई के साथ रजिस्टर करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आप उस ओटीपी को डालकर “Submit” पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार से जो बैंक अकाउंट लिंक होगा वह स्क्रीन पर दिखायी देने लगेगा।Letsdiskuss


9
0

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया


जैसा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार यह बात साफ़ है कि जो भी अपना अकाउंट बैंक में खोलेगा उसको अपना आधार कार्ड अपने अकाउंट में लिंक करवाना अनिवार्य नहीं है | बैंक अकाउंट की KYC के लिए आपके दूसरे डॉक्यूमेंट का प्रयोग किया जा सकता है | वैसे आधार कार्ड को पैन कार्ड से से लिंक करना जरूरी है जिसकी आखरी तारीक 31 मार्च है |

सुप्रीम कोर्ट के इस नए आदेश के आने से पहले ही कई लोगों ने आधार कार्ड को अपने अकाउंट से लिंक कर लिया है | कुछ लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार अपना आधार लिंक करवा रहे हैं | अगर आप इस बात की जानकारी चाहते हैं कि आपका आधार आपके अकाउंट से लिंक है या नहीं यह देखने के लिए आप कुछ आसान से टिप्स अपना सकते हैं |
कैसे चेक करें :-
- सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएंगे |
- उसके बाद आप "चेक आधार एंड बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस (Check Aadhaar & Bank Account Linking Status) ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
- ओपन हुए पेज पर आप अपना 12 अंकों का आधार डालेंगे |
- जैसे ही आप आधार नंबर सबमिट करेंगे तो आपके द्वारा रजिस्टर्ड किये गए मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा |
- आप OTP से लॉगिन करें और उसके बाद स्टेटस चेक कर सकते हैं |
अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा तो आपके सामने "your Bank Aadhaar Mapping has been done" सन्देश दिखाई दे जाएगा |
Letsdiskuss (Courtesy : financebuddha )

और पढ़े- बिना आधार कार्ड के किस राज्‍य में बच्चों को एडमिशन नहीं मिलेगा और क्यों ?


8
0

| पोस्ट किया


आधार कार्ड देश भर मे महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज के रूप में उपयोग किया जा रहा है, स्‍कूल-कॉलेज में एडमिशन से लेकर बैंक में खाता खुलवाने या फिर किसी भी पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है। आधार कार्ड UIDAI संस्‍था की ओर से जारी किया जाता है,इसमें किसी भी तरह का बदलाव या अपडेट के लिए आप uidai के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आपको नहीं पता है कि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह जनाने के लिए हम यहाँ पर कुछ आसान तरीके बताएंगे-

  • आप सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाए और ‘चेक आधार कार्ड & बैंक अकाउंट Linking Status’ पर क्लिक करें।
  • उसके बादआप बैंक मैपर पेज पर जाकर direct link resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर click करे।
  • इसके बाद UID /VIP security code डालकर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद UIDAI मे आपक़ो रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें और लॉग-इन करे।
  • आपका जो भी बैंक खाता आधार से लिंक होगा, आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर दिखायी देने लगेगा।

  • Letsdiskuss



7
0

');