Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


जनवरी 2019 में क्या नए बदलाव होंगे ?


0
0




Delhi Press | पोस्ट किया


जैसा कि नया साल आने वाला है, आज साल का आखरी दिन है, इसके चलते कई ऐसी बातें सभी की ज़िंदगी में होंगी जिसको नए साल में लोग बदलना चाहते होंगे या कुछ नया करना चाहते होंगे | आज आपको बताते हैं ऐसी कुछ ऐसे बदलाव जो भारत सरकार द्वारा जनवरी 2019 में किये जाने वाले हैं |


- सबसे पहला बदलाव यह है कि अब आप अपने इंश्योरेंस का प्रीमियम जब भी भरते हैं तो आपको अब मोबाइल पर भी SMS की सहायता से रसीद प्राप्त हो जाएगी |

- 1 जनवरी 2019 से डेबिट और क्रेडिट कार्ड में बदलाव हो रहे हैं | 1 जनवरी 2019 से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट या क्रेडिट बंद किये जाएंगे उसके बदले ईएमवी चिप पर आधारित क्रेडिट या डेबिट कार्ड काम करेंगे |

- 1 जनवरी 2019 से NPS (National Pension Scheme )पर टैक्स छूट दी जाएगी | वैसे टैक्स में छूट मिलना लोगों को काफी हद तह रहत दे सकता है | कुछ नए नियम के तहत National Pension Scheme पर अब टैक्स नहीं देना होगा |

- नए साल से पुराना चेक नहीं चलेगा | 1 जनवरी 2019 से CTS (Check truncation system )वाला चेक ही चलेगा और CTS चेक को clear होने के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक भी नहीं जाना होगा |

- अगर आप कार लेने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन ही है | 1 जनवरी 2019 से कार के दाम बढ़ने वाले हैं |

- 1 जनवरी 2019 से कार, बाइक और स्कूटर के पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस में बदलाव होने वाले है | इरडा के नये नियमों के अनुसार कार और कमर्शियल व्हीकल्स के ड्राइवर के लिए या टू-व्हीलर चलने वालों के लिए CPA (Compulsory Personal Accident ) की कवर को बढ़ाकर 15 लाख कर दिया जाएगा जो की पहले 1 लाख थी |

- अगर आपने 2017-2018 का Income tax return दाखिल नहीं किया है तो आप आज कर लें | वरना इसके बाद 5000 हज़ार रूपए जुर्माने के रूप में अतिरिक्त राशि जमा करनी पड़ेगी |1 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2019 तक 5000 रूपए और उसके बाद राशि बढ़कर दोगुनी हो जाएगी |

Letsdiskuss (Courtesy : The Financial Express )


0
0

');