Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


भारत की सुरक्षा के लिए अब क्या नया किया जा रहा है ?


2
0




Delhi Press | पोस्ट किया


भारत देश में 3 तरह की सेना है | थल सेना , जल सेना और वायु सेना | थल सेना के अंतर्गत हमारी भारतीय सेना आती है | वैसे तो हमारी भारतीय सेना बहुत ही शक्तिशाली है, परन्तु इसको और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए अब हमारी भारतीय सेना दुनिया की सशक्त सेना में से एक इज़राइली सेना की मदद ले रही है |


इज़राइली मदद के तहत हमारी भारतीय सेना के चार अधिकारी जनवरी में एक साथ के लिए इज़राइल जाकर ट्रेंनिग लेंगे | भारतीय सेना के अधिकारीयों को हवाई हमले से कैसे निपट सकते हैं, इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी | इसके लिए यह आधुनिक मिसाइल की ट्रेनिंग लेंगे |

एक तरह से ट्रेनिंग लेने वाले हमारे भारतीय सेना के अधिकारी उस टीम का हिस्सा होंगे जो "आर्मी एयर डिफेंस" अर्थात AAD को अत्याधुनिक बनाने के लिए बनाई गई योजना की सबसे पहली कड़ी होंगे | अगर भारतीय सेना ने आधुनिक मिसाइल की ट्रेनिंग ले ली तो इससे पकिस्तान और चीन जैसे देश भारत से टकराने के बारें में सोचने से डरेंगे |

Letsdiskuss (Courtesy : Zee News )


1
0

');