महिलाए पुरुष से क्या चाहती है आज तक यह शोध का विषय बना हुआ है । हम अक्सर अपने आस पास रहने वाली महिला को खुश देखना चाहते है । उन महिलाओं के लिए हम क्या क्या नहीं कर देते लेकिन फिर भी आज तक यह समझ नही आया कि उन्हें किस चीज की जरूरत है । अक्सर देखा गया है कि महिलाएं पुरुष के मुकाबले ज्यादा रहस्य से भरी होती है । इसलिए उन्हें ऐसा साथी चाहिए होता है जो उनको समझ सके ।
Loading image...
अक्सर देखा गया है कि महिलाएं भोले पुरुष की तरफ़ ज्यादा भागती है । साथ ही उनमें समझदारी भी होना चाहिए । महिलाएं अक्सर उन्ही लोगों से प्यार करती है जो संवेदन शील होते है । ज्यादातर उन्हे ऐसे लड़के की तलाश होती है जो उन्हें समझ सके । जिसपर वह आंख बंद करके भरोसा कर सकें ।
अक्सर देखा गया है कि , महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना बेहद पसंद है । इसलिए उन्हें ऐसे पुरुष की तलाश होती है जो समय समय पर उनकी तारीफ के पुल बांध सके । कहा जाता है महिलाएं दिल की बहुत ही अच्छी होती है इसलिए उन्हें हमेशा पुरुष के साथ की जरूरत होती है । महिलाओं को बहुत अधिक झगडालू पुरूष पसंद नहीं जो बात-बात पर झगड़े और बात की तह तक जाने से पहले ही यथास्थिति को खराब कर दें महिलाओं को घमंडी पुरूष नहीं पसंद है ।
Loading image...
अक्सर हम महिलाओं से प्यार की उम्मीद करते है । हमें लगता है कि अगर हम उन्हे प्यार करेंगे तो वह भी हमें प्यार करेंगी । लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता । हम उन्हें कितना भी प्यार कर लें लेकिन वह तभी प्यार करेंगी जब उनका मन होगा ।