दुनिया में बढ़ती तेल की किल्लत को देखकर ऐसा लगता है की
इलेक्ट्रिक कार ही फ्यूचर कार हैं |
इलेक्ट्रिक कार में टेस्ला का अनूठा योगदान रहा है | इसी इलेक्ट्रिक कार श्रेणी में मॉडल 3 एक प्रमुख कार है | यह एक मध्यम साइज़ की
सीडान कार है |
हाल ही में एक रिपोर्ट में पाया गया की इस कार की ब्रकिंग सिस्टम में कुछ कमी है | ऐसा कहा गया की इस कार के ब्रेक धीरे लगते हैं और कार देरी से रूकती है | इस तथ्य के उजागर होने के बाद टेस्ला मालिक ऐलोन मस्क ने भी ट्वीटर पर लिखा और इस रिपोर्ट को सराहा | मस्क ने यह भी लिखा की रोड नॉइज़ और राइड कम्फर्ट से जुडी समस्यायें ठीक कर दी गयी हैं | मस्क ने यह भी लिखा की आने वाले समय में मॉडल 3 के टचस्क्रीन और इंटरफ़ेस में भी काफी सुधार किया जायेगा |
जानकारी के मुताबिक टेस्ला ने हाल ही में मॉडल 3 के ब्रकिंग सिस्टम को दुरस्त करने के लिए एक सॉफ्टवेर अपडेट जारी किया | इस अपडेट द्वारा कार की ब्रकिंग में सुधार हुआ और यह कार अब 60 किलोमीटर की रफ़्तार से रोकने पर सिर्फ 133 फीट में रुक जाती है | पहले यह 152 फीट पर रूकती थी |