Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया | शिक्षा


OTET एग्जाम अब कब होगा ?


1
0




Teacher | पोस्ट किया


ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद ओटेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया हैं, साथ ही शिक्षा विभाग ने पेपर लीक होने के बाद जांच करने के आदेश दिए हैं| माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) की अध्यक्ष जहांआरा बेगम ने बयान दिया की "यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, पेपर लीक होने के बाद हमें दोनों पालियों की परीक्षाओं को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जो की गलत हैं ऐसा नहीं होना चाहिए था| हमने इस घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं, और दोबारा परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी."

Letsdiskuss (courtesy -indiatoday )

आपको बता दे की जब सोचिए मीडिया पर पेपर लीक हुआ तब पहली पारी की परीक्षा चल रही थी, और सभी छात्रों के लिए दो पालियो का इस्तेमाल किया गया था| साथ ही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे के बीच होनी थी, अंदाज़न करीब 1.12 लाख अभ्यर्थी राज्यभर में 250 परीक्षा केंद्रों पर ओटीईटी की परीक्षा (OTET Exam 2019) में शामिल होने वाले थे| आपको बता दे की परीक्षा रद्द होने के बाद अभी फिर से परीक्षा की तारीख निश्चित नहीं हुई हैं, लेकिन जल्दी ही कोई नयी तारीख आएगी|


0
0

');