Loading image...सौजन्य: नवभारत
आइये देखते है कौन कौन से शहर है जहाँ पानी की किल्लत काफी गंभीर समस्या बन चुकी है।
* केपटाउन: अफ्रीका का यह शहर पानी की समस्या से जज रहा है। पिछले साल अकाल की वजह से जलाशयों में पानी के कम होने से हाल में यह शहर पानी की एक एक बूंद को मोहताज हो गया है।
* बैंगलोर: टेक्नोलॉजी में अग्रेसर यह शहर भी पानी की समस्या का सामना कर रहा है। यहाँ तक की जलाशयों की चारो और प्रशासन ने कैमरे लगवा दिए है।
* साओ पाउलो: ब्राज़ील की राजधानी का हाल तो पानी की किल्लत को लेकर बहुत ही बुरा है। पानी ले जा रहे टैंकरों को पुलिस की निगरानी में ले जाना पड़ रहा है। हालांकि अब यहाँ परिस्थिति सुधार पर बताई जा रही है पर पानी की किल्लत तो अभी भी है।