Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |
Mechanical engineer | पोस्ट किया
V8 इंजन वाली कार का नाम लेते ही कार के जानकार आपकी ओर जरूर देखेंगे | ऐसा इसलिए है क्योंकि V8 इंजन कार की पॉवर और हर जगह पर अपनी पहुँच बनाने की क्षमता इसे अद्वितीय बनाती है | भारत में भी V8 इंजन वाली कारों की भरमार है | फोर्ड मस्तंग, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, एस्टन मार्टिन्स, आदि करें सभी उच्च क्षमता वाले इंजन से लैस हैं और अल्ट्रा लक्ज़री कार की श्रेणी में आती हैं |
भारत में ज्यादातर V8 इंजन कार पूर्ण निर्मित यूनिट की तरह इम्पोर्ट होती है और इस कारण उनपर टैक्स अधिक होने से यह कारें महंगी होती है | इनमे से ऑडी Q7, Volvo S80, Volvo XC90, BMW 750, Audi A8 कुछ ऐसी करें है जो आपको कुछ किफायती प्राइस पर मिल जायेंगी |
इन सभी कारों में एक बात ख़ास है और वह है इनमे उपलब्ध V8 इंजन जो इन्हें गज़ब की पॉवर के साथ साथ रफ़्तार और बैलेंस भी देता है | यह सभी कारें लक्ज़री मॉडल्स हैं और 25 लाख से 80-90 लाख तक इनकी प्राइस है | इन लक्ज़री कारों के भारत में खरीददार कम ही है क्योंकि भारतीय कार बाज़ार मिड सेगमेंट और स्माल कार सेगमेंट कारों के लिए जाना जाता है जहाँ मारुती आल्टो और स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हैं |
0 टिप्पणी