Current Topics

बियर का कौन सा ब्रांड पेशाब से बनाया जात...

A

| Updated on July 19, 2022 | news-current-topics

बियर का कौन सा ब्रांड पेशाब से बनाया जाता है और यह बड़ा मशहूर भी हो रहा है?

2 Answers
664 views
A

@abhinavkumar4574 | Posted on June 3, 2022

अब बाजार में ऐसी बीयर आने वाली है जो यूरिन से बनती है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा लेकिन सिंगापुर में इस पर प्रयोग चल रहा है। वैसे हम आपसे आग्रह करते हैं कि शराब और बीयर जैसी कि नहीं पीनी चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। चलिए बात करते हैं इस जानकारी के विषय में। सिंगापुर में कई ऐसे प्रयोग होते रहे हैं इसी कड़ी में सीवर के पानी को साफ करके और उसका बीयर बनाने के लिए भी प्रयोग हो रहा है। सिंगापुर सरकार का कहना है कि पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए इस तरह के प्रयोग करना पर्यावरण की मदद करना होता है।

Loading image...

इंसान के मूत्र से बनने वाले बीयर

तो आप समझ गए हैं कि 96% निवॉटर यानी गंदा सीवर का पानी जिसे भी नहीं तकनीक के द्वारा साफ करके इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ पेशाब को भी नई तकनीक से साफ करके मिलाया जाता है इसमें जिसकी मात्रा 09% होती है। पेशाब से बनने वाले इस बियर की टेस्ट की बात करें तो यह हल्का भुने हुए शहर के स्वाद का होता है।



बीयर बनाने की प्रोसेस

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि कोई भी बीयर जो बाजार में मिलता है वह एक अल्कोहल वाला मादक पदार्थ होता है। बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि बियर पीने से स्वास्थ्य अच्छा होता लेकिन इसमें अल्कोहल होने के कारण यह स्वास्थ्य के लिए खतरे भरा होता है।

पारंपरिक रूप से हजारों सालों से बीयर जौ और फलों को सड़ा कर बनाया जाता है।



आपको बता दें कि इन दिनों मनुष्य के पेशाब से बनने वाले बीयर की चर्चा खूब है। इसके साथ नाली का पानी मिलाकर बनाया जाता है लेकिन बकायदा हाइजीन और सुरक्षा मानकों को अपनाया जाता है।

आप तो बता दें कि अभी हाल ही में सिंगापुर में एक नए तरह की भी अभी लॉन्च हुई है जिसे न्यूब्रू ब्रांड कहा जाता है। इस बियर की खासियत यह है, दोस्तों की इसे नाली के पानी को एक नई तकनीक से साफ करके बनाया जाता है और उसमें 9 परसेंट इंसानों का मूत्र फिल्टर करके मिलाया जाता है। दोस्तों बताया जाता है कि यह इको फ्रेंडली है। आपको बता दें कि जो बीयर नाली के पानी से बनाया जाता है। नाली का पानी किस लिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि या वेस्टेज पानी भी उपयोग में लाया जा सकता है। इस पानी को बकायदा फिल्टर किया जाता है और इससे नीवॉटर बनता है। इसी से बीयर बनाया जाता है।




0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 18, 2022

दुनिया में आज सबसे ज्यादा लोग बियर का इस्तेमाल करते हैं। जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होती है। वैसे तो बीयर सड़े फल से बनाई जाती है। लेकिन सिंगापुर एक ऐसा देश है जहां पर पानी की कमी होने के कारण इंसान के पेशाब से बनाई जाती है। इस बीयर का नाम न्यू ब्रू है। दरअसल न्यू ब्रू करीब 95% न्यू वाटर से बनी है। इसे बीयर बनाने के लिए पूरी तरह से फिल्टर किया जाता है। जिससे इसे पीने वाले के स्वास्थ्य पर कोई हानि न पहुंचे। यह इस टाइम पर काफी ज्यादा मशहूर है।Loading image...

0 Comments