Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

@letsuser | पोस्ट किया |


भारत में ट्रैफिक रुल्स को कौन सा शहर सबसे बेहतर तरीके से फ़ॉलो करता है, और बाकी शहर क्यों नही कर पा रहे वैसे ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


विश्व में शायद ही कोई शहर ऐसा हो जिसे ट्रैफिक की समस्या से जूझना ना पड़ रहा हो। हर शहर में हर देश में, ट्रैफिक के अपने-अपने रूल्स है और ट्रैफिक की बेहतरी के लिए जरूरी है की लोग इन रूल्स का पालन करें। ज्यादातर शहरों में देखा जाता है सिग्नल लगे होने के बावजूद लोग बेझिझक सिगनल क्रॉस कर लेते हैं जब की रेड लाइट होती है।
Letsdiskuss सौजन्य: न्यूज़ मोबाइल

एक सर्वे के अनुसार भारत देश में मेघालय एक ऐसा राज्य है जहां पर लोग ट्रेफिक रूल्स को अच्छे से फॉलो करते हैं। अगर बात की जाए ऐसे शहरों की जहां पर लोग ट्रेफिक सिगनल्स को फॉलो नहीं करते हैं तो उसमें बहुत सारे शहरों के नाम लिए जा सकते हैं। वैसे ट्रेफिक सिगनल्स लोगों की ट्राफिक की सहूलियत के लिए ही बने हैं और जितना लोग उसका अच्छे से पालन करते हैं उतना ट्रैफिक अच्छे से चलता है। देश का ट्रैफिक विभाग लोगों में ट्रेफिक रूल्स फॉलो करने के लिए जागरूकता लाने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, सूरत, और बेंगलुरु उन शहरों में से है ,जहां लोग ट्रेफिक रूल्स को सही से फॉलो नहीं करते हैं, और इसी लिए उन्हें बार-बार ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। सरकार ट्रैफिक के नियमों को और कड़े करके इस सिचुएशन को सुधारने की ओर अग्रसर है।



0
0

| पोस्ट किया


सभी शहर और सभी देशों में ट्रैफिक की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। भारत देश के मेघालय राज्य में ट्रैफिक रूल्स को काफी अच्छे से फॉलो किया जाता है.। और बाकी शहर नहीं कर पाते हैं क्योंकि यह जमाना काफी तेजी से चल रहा है. तो लोग रुकना नहीं चाहते और ट्रैफिक रूल्स तोड़ देते हैं। और बाद में भले ही उन्हें फाइन भरना पड़ेगा। वैसे ट्रैफिक रूल्स लोगों की सहूलियत के ही लिए बने हैं। और जितना लोग उसका अच्छे से पालन करते हैं उतना ही ट्रैफिक रूल्स अच्छे से चलता है।Letsdiskuss


0
0

');