हार्ट अटैक से बचने के लिए बहुत से एक्सरसाइज है, इन एक्सरसाइज क़ो करने से हमारा हार्ट मजबूत होता है -
टहलना -
टहलना आपके दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद है, रोजाना 1 से 2किलोमीटर तक चलने से आपके हृदय की गति तेज होती है, इससे शरीर मे ब्लड सरकुलेशन अच्छे से होता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है।
स्वामिंग -
तैरना दिल के लिए बहुत अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है। इससे आपका शरीर ही नहीं बल्कि आपका दिल भी मजबूत होता है। तैरना अन्य एक्सरसाइज की तुलना में हृदय के लिए बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है।
Loading image...
और पढ़े- कैसे पता करे कि सीने में होने वाला दर्द गैस का है या हार्ट अटैक का?