कौन सी एक्सरसाइज हमें हार्ट अटैक से बचा ...

logo

| Updated on April 27, 2023 | Health-beauty

कौन सी एक्सरसाइज हमें हार्ट अटैक से बचा सकती है?

3 Answers
375 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 26, 2023

हार्ट अटैक से बचने के लिए बहुत से एक्सरसाइज है, इन एक्सरसाइज क़ो करने से हमारा हार्ट मजबूत होता है -

टहलना -

टहलना आपके दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद है, रोजाना 1 से 2किलोमीटर तक चलने से आपके हृदय की गति तेज होती है, इससे शरीर मे ब्लड सरकुलेशन अच्छे से होता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है।

स्वामिंग -

तैरना दिल के लिए बहुत अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है। इससे आपका शरीर ही नहीं बल्कि आपका दिल भी मजबूत होता है। तैरना अन्य एक्सरसाइज की तुलना में हृदय के लिए बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है।

Loading image...

और पढ़े- कैसे पता करे कि सीने में होने वाला दर्द गैस का है या हार्ट अटैक का?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 26, 2023

वर्तमान समय में हार्ट अटैक और डायबिटीज जैसी बीमारियां बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं ऐसे में आज हम आपको हार्ट अटैक से बचने के लिए कुछ एक्सरसाइज के नाम बताएंगे जिनको करने से काफी हद तक हार्ट अटैक की समस्या को कम किया जा सकता है।

ब्रिस्क वाकिंग एक्सरसाइज को सबसे सेफ एक्सरसाइज माना जाता है नॉर्मल वाकिंग में तो आप धीरे चलते हैं लेकिन ब्रिस्क वाकिंग में थोड़ा शरीर के अनुसार चलना पड़ता है एक्सरसाइज को करने से ना केवल हार्ट अटैक की समस्या दूर होती है बल्कि घुटनों में होने वाले दर्द को भी दूर किया जा सकता है।

Loading image...

और पढ़े- शाम को एक्सरसाइज करने से कौन से फायदे होते हैं?

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on April 27, 2023

दोस्तों बढ़ती उम्र के साथ हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है इसीलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कौन सी एक्सरसाइज करके हार्टअटैक से बच सकते हैं। हार्ट अटैक किसी भी व्यक्ति को हो सकता है इसीलिए जरूरी है की हर एक व्यक्ति को एक्सरसाइज करना चाहिए। हार्टअटैक को कम करने के लिए एक्सरसाइज में आप वॉकिंग या फिर साइकिलिंग कर सकते हैं क्योंकि वॉकिंग और साइकिलिंग करने से पूरे शरीर की एक्सरसाइज होती है। यदि आप साइकिलिंग करते हैं तो साइकिलिंग करते समय पूरे शरीर की मांसपेशियां काम करती है। जिससे ब्लड सरकुलेशन अच्छा रहता है और इसे हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है।

Loading image...

0 Comments