Entertainment / Lifestyle

सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन किस फिल्म...

image

| Updated on September 11, 2023 | entertainment

सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन किस फिल्म का है?

1 Answers
312 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 8, 2023

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को रिलीज हो चुकी है और जैसा की उम्मीद थी इस फिल्म ने शाहरुख खान की ही पिछली फिल्म पठान का इंडियन बॉक्स ऑफिस का फर्स्ट डे ऑल टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति ने इस फिल्म में मैन कैरक्टर्स का रोल प्ले किया है। इन बड़े स्टार्स के अलावा न्यासा मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर ने भी इस फिल्म में अहम रोल निभाया है।
पठान फिल्म के डायरेक्टर एंथरिन और नानबन जैसी फिल्मों के सह डायरेक्टर रह चुके तमिल फिल्म के डायरेक्टर अरुण कुमार है जिन्हें एटली के नाम से भी जाना जाता है। वह फिल्म निर्देशक के अलावा पटकथा लेखक और निर्माता भी हैं।
जवान फिल्म 7 सितंबर को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की गई है। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है। अच्छी कहानी और जबर्दस्त ऐक्शन सीक्वेंस के चलते यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी बहुत सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है और नए रिकॉर्ड बना सकती है। शाहरुख खान की जवान फिल्म ने उनकी की ही इसी साल रिलीज हुई पठान फिल्म का पिछला रिकॉर्ड जो की 1 दिन में 65 करोड़ कमाने का था, वह एक दिन में 75 करोड रुपए कमा कर तोड़ दिया है।Loading image...

0 Comments