Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया | शिक्षा


किस फल को पकने में करीब 2 वर्ष का समय लगता है?


35
0




Occupation | पोस्ट किया


अनानास फल क़ो पकने मे करीब 2वर्ष का समय लगता है,आनानास फल का उत्पादन मुख्य रूप से इन देशो ब्राजील, चीन, थाईलैड, केन्या,फिलीपीस तथा नाइजीरिया आदि मे किया जाता है।

अनानास की रोपाई के लिए बारिश और नमी का वातावरण सबसे अच्छा होता है यानि की अनानास की खेती करने के लिए मई, जुलाई का महीना सबसे सही माना जाता है क्योंकि अनानास के पेड़ो क़ो बढ़ने के लिए भरपूर जल की अवश्यकता होती है।Letsdiskuss

और पढ़े- बताएं आखिर ऐसा कौन सा फल है, जिसे अमृत फल कहा जाता है?


17
0

| पोस्ट किया


फल खाना सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है इस बात से तो आप सभी वाकिफ हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि ऐसा कौन सा फल है जिसे पकने में 2 साल का समय लगता है शायद आपको मालूम नहीं होगा तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं । दोस्तों इस फल का नाम है अनानास जिसे पकने में पूरा पूरा 2 साल का समय लगता है। इतना ही नहीं इस फल को पकने में कभी-कभी 3 वर्ष का समय भी लग जाता है यह केवल आपकी वातावरण और अनुकूलन पर निर्भर करता है।

Letsdiskuss


16
0

| पोस्ट किया



दोस्तों फल खाना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है फल हमारे शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करते हैं। हर फल को पकने में अलग-अलग समय लगता है लेकिन क्या आप किसी ऐसे फल का नाम जानते हैं जिस फल को पकने में करीबन 2 साल का समय लगता है यह भी नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं अनानास एक ऐसा फल है जिसको पकने में कम से कम 18 से 24 महीने का समय लगता है। और इसकी खेती कोरिया, चीन, और थाईलैंड में होती है।

Letsdiskuss


15
0

');