अनानास फल क़ो पकने मे करीब 2वर्ष का समय लगता है,आनानास फल का उत्पादन मुख्य रूप से इन देशो ब्राजील, चीन, थाईलैड, केन्या,फिलीपीस तथा नाइजीरिया आदि मे किया जाता है।
अनानास की रोपाई के लिए बारिश और नमी का वातावरण सबसे अच्छा होता है यानि की अनानास की खेती करने के लिए मई, जुलाई का महीना सबसे सही माना जाता है क्योंकि अनानास के पेड़ो क़ो बढ़ने के लिए भरपूर जल की अवश्यकता होती है।Loading image...
और पढ़े- बताएं आखिर ऐसा कौन सा फल है, जिसे अमृत फल कहा जाता है?