शराब का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकरक होता है। लेकिन कुछ शराब स्वास्थ्य के लिए लाभ दायक भी होती है। सबसे ज्यादा स्वास्थ्यप्रद शराब रेड वाइन होती हैं। यह हदय के लिए अच्छी मानी जाती हैं। कहते हैं रेड वाइन के सेवन से गुड केलेस्ट्रोल बनता है तथा बुरा केलेस्ट्रोल बाहर निकालती है। लेकिन इसकी सही मात्रा ही लेनी चाहिए 30 ml से 60 ml
रेड वाइन मे अल्कोहल की मात्रा और दूसरी शराब की मात्रा से कम होती है।
Loading image...
इसे भी पढ़ें :- वीर्य को रोकना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है?