Current Topics

नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है?

image

| Updated on September 14, 2023 | news-current-topics

नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है?

2 Answers
328 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 14, 2023

आज हम आपको इस आर्टिकल में नीरज चोपड़ा जी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वर्तमान समय में भाला फेक खेल को जीत कर अपने देश का नाम रोशन किए हैं नीरज चोपड़ा जी का जन्म 24 दिसंबर सन 1997 में हुआ था नीरज चोपड़ा एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट है और वर्तमान समय में विश्व में भाला फेंक डायमंड लीग के चैंपियन है नीरज चोपड़ा जी अपने इवेंट में ओलंपिक मैं स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एशियाई एथलीट है, इन्होंने भाला फेंक खेल में स्वर्ण पदक जीत कर अपने भारत देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है,नीरज जी का मुख्य खेल है ट्रैक और फील्ड का खेल इस प्रकार ऐसे बहुत से खिलाड़ी आए जिन्होंने अपने देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है उन्हें में से एक है नीरज चोपड़ा जी।

Loading image...

और पढ़े- ओलंपिक में पदक जीतना कितना मुश्किल होता है ?

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 14, 2023

दोस्तों आप सभी नीरज चोपड़ा को तो जानते ही होंगे नीरज चोपड़ा एक ओलंपिक खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेड़ल को जीत कर भारत को गौरांवित किया है नीरज चोपड़ा अपने हाथ में जब भी भाला उठाते हैं तो मानो पूरी भारत की सांस रुक सी जाती हैं और फिर नीरज कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे कि भारत को उन पर गर्व होता है वह जब भी ओलंपिक में भाग लेते हैं वे एक नया ही रिकॉर्ड बना लेते हैं 2020 में टोक्यो में भाला फेंक प्रतियोगिता में फाइनल में87. 57 मी भाला फेंक और स्वर्ण पदक प्राप्त किया 23 वर्ष की उम्र में नीरज चोपड़ा पहले भारतीय हैं जिन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है और यह पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलिट बन गए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भला फेक फाइनल में उन्होंने 88.17 मी भाला फेंक तब उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया अब नीरज विश्व के पहले चैंपियन भी बन गए हैं।

Loading image...

1 Comments
नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है? - letsdiskuss